इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में SummerSlam 2021 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग देखने को मिला। आपको बता दें, इस कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट के दौरान यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ-साथ फिन बैलर (Finn Balor) भी मौजूद थे। आपको बता दें, पिछले हफ्ते SmackDown में रोमन रेंस ने जॉन सीना का चैलेंज अस्वीकार कर दिया था लेकिन उन्होंने फिन बैलर का चैलेंज स्वीकार कर लिया था।It. Is. OFFICIAL.@WWERomanReigns defends the #UniversalTitle against @JohnCena at #SummerSlam!#SmackDown @ScrapDaddyAP @SonyaDevilleWWE @HeymanHustle pic.twitter.com/bTjKj5NSpO— WWE (@WWE) July 31, 2021हालांकि, इस हफ्ते SmackDown में हुए सैगमेंट के दौरान जब रोमन रेंस के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के बाद फिन बैलर कॉन्ट्रैक्ट साइन करने वाले थे तो बैरन कॉर्बिन ने वहां आकर फिन बैलर पर हमला करते हुए खुद कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की कोशिश की। हालांकि, तभी जॉन सीना भी वहां आ गए और उन्होंने बैरन कॉर्बिन पर हमला करने के बाद कॉन्ट्रैक्ट साइन करते हुए यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली।देखा जाए तो सीना के कॉन्ट्रैक्ट साइन करने की वजह से रोमन रेंस और फिन बैलर दोनों के साथ धोखा हुआ है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों फिन बैलर को धोखे से यूनिवर्सल पिक्चर से बाहर कर दिया गया।4- WWE अभी SmackDown सुपरस्टार फिन बैलर को हार से बचाना चाहती हैWelcome back to the #BalorClub, @WWEUniverse!#SmackDown pic.twitter.com/vlZxpE0Rh0— WWE (@WWE) July 17, 2021फिन बैलर ने कुछ समय पहले ही SmackDown के जरिए मेन रोस्टर में अपनी वापसी की थी। NXT में एक शानदार रन के बाद फिन बैलर को मेन रोस्टर में कुछ इसी तरह की बुकिंग मिल सकती है। शायद यही कारण है कि फिन बैलर को SummerSlam 2021 में होने जा रहे यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच से बाहर कर दिया गया।वैसे भी, अगर फिन बैलर को SummerSlam में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह दे दी जाती तो इस मैच में रोमन के फिन बैलर को हराकर अपना टाइटल रिटेन करने की संभावना ज्यादा होती और अगर ऐसा होता तो फिन बैलर के कैरेक्टर को काफी नुकसान होता। ऐसा लग रहा है कि WWE अभी बैलर को मैच हारने नहीं देना चाहती है और शायद इसलिए उन्हें SummerSlam में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में जगह नहीं दी गई है।