Shanky: भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी (Shanky) ने साल 2021 में Raw के जरिए मेन रोस्टर डेब्यू करते हुए जिंदर महल (Jinder Mahal) की टीम को जॉइन किया था। इसके कुछ महीने बाद शैंकी और जिंदर महल को WWE ड्राफ्ट के जरिए स्मैकडाउन (SmackDown) में भेज दिया गया था। SmackDown में आने के बाद इन दोनों सुपरस्टार्स की दोस्ती में दरार पड़ गई थी।इसके बाद ट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभाली और इन दोनों सुपरस्टार्स को टीवी से हटा दिया था। जिंदर महल मौजूदा समय में NXT का हिस्सा बन चुके हैं लेकिन शैंकी की अभी भी WWE टीवी पर वापसी नहीं कराई गई है। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों 7 फुट 1 इंच लंबे भारतीय WWE सुपरस्टार शैंकी को टीवी से हटा दिया गया है।4- WWE शायद शैंकी के कैरेक्टर और इन-रिंग स्किल्स पर काम कर रही है View this post on Instagram Instagram Postयह कहना गलत नहीं होगा कि WWE ने शैंकी का जल्दीबाज़ी में मेन रोस्टर डेब्यू करा दिया था। यही कारण है कि शैंकी मैचों के दौरान अपनी परफॉर्मेंस से फैंस को प्रभावित नहीं कर पाए थे। शैंकी डांसिंग गिमिक के जरिए फैंस की नज़रों में जरूर आए थे लेकिन यह मजाकिया कैरेक्टर था।देखा जाए तो शैंकी 7 फुट 1 इंच लंबे हैं और उनके जैसे जायंट सुपरस्टार को गंभीर कैरेक्टर में इस्तेमाल करने की जरूरत है। हालांकि, शैंकी शायद उस वक्त ऑन-स्क्रीन गंभीर कैरेक्टर निभाने के लिए तैयार नहीं थे। यह शैंकी को टीवी से हटाने की बड़ी वजह हो सकती है और शायद इस वक्त उनके कैरेक्टर और इन-रिंग स्किल्स को बेहतर बनाने की कोशिश की जा रही है।3- WWE शायद शैंकी के इन-रिंग टैलेंट से प्रभावित नहीं है View this post on Instagram Instagram Postजैसा कि हमने बताया कि शैंकी WWE मेन रोस्टर डेब्यू के बाद अपने कैरेक्टर और इन-रिंग स्किल्स से फैंस को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाए थे। ऐसा लग रहा है कि WWE भी शायद शैंकी से उतना प्रभावित नहीं थी। शायद यही कारण है कि उन्हें WWE टीवी से हटा दिया गया है।देखा जाए तो अगर कंपनी शैंकी के इन-रिंग टैलेंट से प्रभावित नहीं है तो WWE में उनके भविष्य के लिए अच्छी खबर नहीं है। हालांकि, अभी भी उम्मीद है कि शैंकी की आने वाले समय में टीवी पर वापसी कराई जाएगी और उनकी WrestleMania 39 के बाद वापसी कराना सही रहेगा।2- WWE का रोस्टर बड़ा होने का शैंकी को नुकसान हुआ हैPW Chronicle@_PWChronicleMore former WWE talents could be returning to the company, as several former superstars have been discussed by Triple H and other higher-ups for returns.It was noted that a “feeling out process” has occurred.- per @Fightful52More former WWE talents could be returning to the company, as several former superstars have been discussed by Triple H and other higher-ups for returns.It was noted that a “feeling out process” has occurred.- per @Fightful https://t.co/7V5sy9iRkdट्रिपल एच ने WWE की जिम्मेदारी संभालने के बाद विंस मैकमैहन द्वारा रिलीज किए गए सुपरस्टार्स की कंपनी में वापसी कराई। इस वजह से WWE का रोस्टर काफी बड़ा हो चुका है। यही कारण है कि अब कंपनी के लिए रोस्टर में मौजूद हर सुपरस्टार के लिए प्लान बनाना मुश्किल हो चुका है।यह बड़ी वजह हो सकती है कि क्यों शैंकी को WWE टीवी से हटा दिया गया है। यह देखना रोचक होगा कि WWE आने वाले समय में शैंकी के लिए कोई प्लान तैयार करके उनकी टीवी पर वापसी कराती है या शैंकी आने लंबे समय के लिए भी WWE टीवी से दूर ही रहने वाले हैं।1- बाकी भारतीय सुपरस्टार्स की तुलना में शैंकी भारत में कम लोकप्रिय हैं WWE NXT@WWENXTA dominant win over The #CreedBrothers has given @JinderMahal, @VeerMahaan and @Sanga_WWE the mentality that no one in #WWENXT is close to their level.19232A dominant win over The #CreedBrothers has given @JinderMahal, @VeerMahaan and @Sanga_WWE the mentality that no one in #WWENXT is close to their level. https://t.co/on46aCPP0FWWE द्वारा भारतीय सुपरस्टार्स को अपने रोस्टर का हिस्सा बनाने का सबसे बड़ा मकसद यह है कि यह रेसलिंग कंपनी भारत में अपना फैनबेस बढ़ाना चाहती है। इस वक्त WWE में शैंकी के अलावा वीर महान, सांगा, गुरू राज जैसे भारतीय सुपरस्टार्स काम कर रहे हैं। जिंदर महल भी इस कंपनी में भारत का प्रतिनिधित्व करते हैं।हालांकि, देखा जाए तो जिंदर महल, वीर महान और सांगा की तुलना में शैंकी भारतीय फैंस के बीच उतने लोकप्रिय नहीं है। शायद यही कारण है कि जिंदर महल, वीर महान और सांगा का ऑन-स्क्रीन इस्तेमाल किया जा रहा है। वहीं, शैंकी को WWE टीवी से दूर रखा जा रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।