WWE यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थ्योरी (Theory) लगातार अपने प्रदर्शन से प्रभावित कर रहे हैं। उन्होंने कुछ समय पहले ही यूएस टाइटल पर कब्जा किया है। वो लगातार विंस मैकमैहन (Vince McMahon) के साथ दिखाई देते हैं और कंपनी के मालिक उन्हें पुश दे रहे हैं। जॉन सीना (John Cena) ने कई सालों तक WWE में काम किया है और जबरदस्त सफलता हासिल की है। यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन थ्योरी और जॉन सीना के बीच फैंस मैच देखना चाहते हैं। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे जॉन सीना और थ्योरी का सिंगल्स मैच जरूर देखने को मिलना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों जॉन सीना और थ्योरी के बीच WWE को ड्रीम मैच बुक करना चाहिए। 4- WWE दिग्गज जॉन सीना और थ्योरी का मैच टीज़ हो गया हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCJohn Cena responds to Theory 5135355John Cena responds to Theory 😳 https://t.co/sJACGKHQmEजॉन सीना और थ्योरी के मैच के संकेत मिल गए हैं। पहले कई मौकों पर थ्योरी ने लगातार सीना के बारे में बात की है। हालांकि, WWE दिग्गज ने कभी जवाब नहीं दिया था। हालांकि, कुछ समय पहले यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन की पोस्ट का सीना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। यह चीज़ सही मायने में शॉकिंग थी। जॉन सीना ने यहां थ्योरी की तारीफ की थी लेकिन उन्होंने मौजूदा चैंपियन पर निशाना भी साधा था। इसी कारण दोनों बड़े सुपरस्टार्स चर्चा का विषय बन गए थे और उनके बीच फैंस ने मैच देखने की इच्छा जताई थी। दोनों का मैच टीज़ हो गया है और अब WWE को बड़ा कदम उठाकर मैच को आधिकारिक रूप से तय कर देना चाहिए। 3- बेहतर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पता करने के लिए View this post on Instagram Instagram Postऑस्टिन थ्योरी ने कुछ समय पहले दावा किया था कि वो जॉन सीना से बेहतर यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हैं। जॉन सीना का यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप से बड़ा रिश्ता रहा है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत में इसी चैंपियनशिप को जीता था और बाद में भी वो इस टाइटल पर कब्जा कर चुके हैं। थ्योरी ने कुछ समय पहले ही यूएस टाइटल जीता है। इसी वजह से अगर दोनों का मैच इस चैंपियनशिप के लिए कुछ इवेंट्स बाद होता है तो फिर साफ हो जाएगा कि दोनों में से बेहतर चैंपियन कौन है। थ्योरी को चैंपियन बने रहना चाहिए और बाद में दिग्गज के खिलाफ टाइटल मैच लड़ना चाहिए। 2- दिग्गज के खिलाफ मैच लड़ने से थ्योरी को फायदा होगा View this post on Instagram Instagram PostWWE में अगर किसी सुपरस्टार को जबरदस्त सफलता हासिल करनी है तो उसे दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ना चाहिए। पहले कई सारे नए सुपरस्टार्स को दिग्गजों के खिलाफ मैचों में बुक किया गया है और उन्हें इसी वजह से जबरदस्त फायदा हुआ है। थ्योरी को भी इसी तरह बुक किया जाना चाहिए। उन्होंने अभी अहम सुपरस्टार्स के खिलाफ अच्छा काम किया है। हालांकि, जॉन सीना जैसे दिग्गज सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ने से यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को अपने करियर को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। इसी कारण थ्योरी और जॉन सीना के बीच जल्द ही ड्रीम मैच देखने को मिलना चाहिए। 1- विंस मैकमैहन असल में थ्योरी को अगला जॉन सीना बनाना चाहते हैं View this post on Instagram Instagram Postविंस मैकमैहन लगातार थ्योरी को बड़ा पुश दे रहे हैं और उनके साथ टेलीविजन पर नजर आ रहे हैं। मैकमैहन सालों बाद किसी सुपरस्टार पर उतना ध्यान दे रहे हैं क्योंकि वो मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन को WWE का अगला जॉन सीना बनाना चाहते हैं। कई मौकों पर इस चीज़ की पुष्टि हुई है। विंस मैकमैहन को अगर ऐसा करना है तो उन्हें थ्योरी का मैच जॉन सीना के खिलाफ बुक करना होगा। इस मैच में उनके प्रदर्शन से साफ हो जाएगा कि वो दिग्गज की बराबरी करने लायक सुपरस्टार हैं या नहीं। इसी वजह से अगले कुछ इवेंट्स में जॉन और थ्योरी को आमने-सामने आना चाहिए। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।