SmackDown: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का एपिसोड बहुत ही रोचक साबित हुआ। इस एपिसोड में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और रोमन रेंस (Roman Reigns) ने टीम बनाकर जॉन सीना (John Cena) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) का सामना किया। इस जबरदस्त मुकाबले में सीना और ओवेंस ने बड़ी जीत दर्ज की।अंत में केविन ओवेंस ने सैमी पर स्टनर लगाकर पिन किया और बड़ी जीत हासिल कर ली। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि आखिर किन कारणों से सैमी ज़ेन और रोमन रेंस को हार मिली। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों को लेकर बात करेंगे, जिनसे पता चलता है कि आखिर क्यों जॉन सीना और केविन ओवेंस को SmackDown में जीत मिली है।4- सैमी ज़ेन को ब्लडलाइन से बाहर निकालने की स्टोरीलाइन शुरू करने के लिएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_On #SmackDown, John Cena & Kevin Owens defeated Roman Reigns & Sami Zayn in the main event.7816On #SmackDown, John Cena & Kevin Owens defeated Roman Reigns & Sami Zayn in the main event. https://t.co/Xh4dWF2Kyqसैमी ज़ेन असल में समोअन परिवार का हिस्सा नहीं है और इसी वजह से वो ब्लडलाइन फैक्शन का परमानेंट सदस्य कभी नहीं बन पाएंगे। किसी दिन तो उन्हें फैक्शन से बाहर किया जाएगा और इसकी शुरुआत SmackDown के इस एपिसोड के साथ हो गई है। रोमन रेंस बहुत कम मैच हारते हैं।SmackDown के एपिसोड में सैमी ज़ेन पिन हुए थे और उनके कारण ब्लडलाइन को बड़ी हार मिली है। ऐसे में ट्राइबल चीफ अब सैमी के खिलाफ जा सकते हैं। अगर यहां ब्लडलाइन की जीत होती, तो शायद दिक्कतें नहीं आती। WWE ने सैमी को फैक्शन से बाहर करने की स्टोरीलाइन शुरू करने के लिए उन्हें हारने के लिए बुक किया है।3- जॉन सीना को वापसी के बाद कमजोर नहीं दिखाने के लिएWWE India@WWEIndia.@JohnCena & @FightOwensFight have defeated @WWERomanReigns & @SamiZayn on #SmackDown!20834.@JohnCena & @FightOwensFight have defeated @WWERomanReigns & @SamiZayn on #SmackDown! https://t.co/3EELC3NIq4जॉन सीना बहुत लंबे समय बाद रिंग में नज़र आए हैं और उन्होंने मैच में उतना योगदान नहीं दिया। जॉन कंपनी के मेगा स्टार हैं और उन्हें देखने के लिए इतने फैंस आए थे। सीना की वापसी के ऐलान के बाद WWE एक बार फिर चर्चा का विषय बन गया था। ऐसे में उन्हें कमजोर दिखाना गलत निर्णय रहता।इसी वजह से जॉन सीना को जीतने के लिए बुक किया गया। जॉन सीना लंबे समय बाद लड़ने के लिए आते हैं और उन्हें आते ही अगर मैच में हारने के लिए बुक किया जाता तो यह बिल्कुल सही चीज़ नहीं होती। इसी कारण जॉन और केविन को SmackDown में जीत मिली। 2- जॉन सीना का रोमन रेंस से बदला बाकी थाJohn Brown FOX 35@fox35johnJohn Cena and Roman Reigns going at it. Does it get any better than this?1John Cena and Roman Reigns going at it. Does it get any better than this? https://t.co/SHhS2PvQhrजॉन सीना और रोमन रेंस काफी बड़े दुश्मनी रहे हैं। रोमन ने दो बार सिंगल्स मैचों में सीना को पराजित किया है। सीना को अभी तक ट्राइबल चीफ के खिलाफ सिंगल्स मैच में जीत नहीं मिली है। SummerSlam 2021 में रेंस ने पूर्व वर्ल्ड चैंपियन को क्लीन तरीके से हरा दिया था।ऐसे में जॉन सीना का बदला लेना अभी बाकी था। इसी वजह से उन्हें जीतने के लिए बुक किया गया। WWE तीसरी बार सीना को कमजोर नहीं दिखाना चाहता था। उस हिसाब से देखना जाए तो WWE ने बहुत ही सही निर्णय लिया है। इससे सीना को भी एक मौके पर रोमन पर बढ़त मिली है।1- केविन ओवेंस और रोमन रेंस की WWE Royal Rumble 2023 के लिए दुश्मनी शुरू करने का तरीकाWrestle Ops@WrestleOpsCurrent plan for the 2023 Royal Rumble is for Roman Reigns to defend the Undisputed WWE Universal Title against Kevin Owens (WrestlingNewsCo).7502554Current plan for the 2023 Royal Rumble is for Roman Reigns to defend the Undisputed WWE Universal Title against Kevin Owens (WrestlingNewsCo). https://t.co/STAxgGe2Uqरोमन रेंस को Royal Rumble 2023 के लिए एक विरोधी की जरूरत है। ब्लडलाइन की इस समय केविन ओवेंस के साथ दुश्मनी चल रही है। रिपोर्ट्स के अनुसार WWE रोमन रेंस और केविन ओवेंस के बीच Royal Rumble इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच प्लान कर रहा है।अगर जॉन सीना और केविन ओवेंस की हार हो जाती, तो शायद पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के पास ट्राइबल चीफ को चैलेंज करने का कोई कारण नहीं रहता। उन्होंने सैमी ज़ेन को पिन करके ब्लडलाइन को हराया है। वो इस चीज़ को आगे रखकर रोमन को चैलेंज कर सकते हैं। इसी कारण बेबीफेस स्टार्स की जीत हुई।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।