John Cena and Kevin Owens: WWE स्मैकडाउन (SmackDown) का 30 दिसंबर 2022 (भारत में 31 दिसंबर) का एपिसोड काफी ज्यादा खास रहने वाला है। इस शो में जॉन सीना (John Cena) का इन-रिंग रिटर्न होगा, जहां वो केविन ओवेंस (Kevin Owens) के साथ टीम बनाकर रोमन रेंस (Roman Reigns) और सैमी ज़ेन (Sami Zayn) का सामना करेंगे।इस मैच में दोनों ओर टॉप स्टार्स हैं और ऐसे में किसी एक को विजेता के रूप में चुनना थोड़ा मुश्किल है। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि जॉन सीना और केविन ओवेंस को जीतना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों को लेकर बात करेंगे, जिनसे लगता है कि जॉन सीना और केविन ओवेंस को SmackDown के खास एपिसोड में रोमन रेंस और सैमी ज़ेन को हराना चाहिए।4- रोमन रेंस का सैमी ज़ेन को लेकर अगला कदम पता चलेगा View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन ने Survivor Series WarGames में केविन ओवेंस को धोखा देकर अपनी वफादारी पेश कर दी थी। इस चीज़ से रोमन रेंस और जे उसो समेत सभी लोग खुश थे। हालांकि, SmackDown के आखिरी एपिसोड को देखकर लगा कि अभी भी रेंस, सैमी की परीक्षा लेना चाहते हैं।इसी वजह से SmackDown के लिए बड़ा टैग टीम मैच तय किया गया है। अगर इस मैच में सैमी ज़ेन के कारण या उनके पिन होने से हार होती है, तो ब्लडलाइन का कद गिरेगा। इससे पता चलेगा कि आखिर रोमन रेंस का अगला कदम क्या होगा। वो यहां सैमी को फैक्शन से बाहर का रास्ता भी दिखा सकते हैं। इसी कारण बेबीफेस स्टार्स की जीत होनी चाहिए।3- रोमन रेंस की जीत की स्ट्रीक खत्म करने के लिए जॉन सीना अच्छा विकल्प रहेंगे View this post on Instagram Instagram Postरोमन रेंस की इस समय एक शानदार जीत की स्ट्रीक चल रही है। कोई उन्हें पराजित नहीं कर पा रहा है। रेंस की स्ट्रीक को खत्म करने के लिए WWE को एक ऐसे शो की जरूरत है, जिसके लिए जबरदस्त हाइप हो। SmackDown के साल के आखिरी एपिसोड के लिए हाइप बनी हुई है।साथ ही फैंस चाहेंगे कि कोई टॉप स्टार ही ऐसा काम करें। ऐसे में जॉन सीना बहुत अच्छा विकल्प रहेंगे। हो सकता है कि WWE ने उन्हें इसलिए ही बुलाया हो। वो यहां रोमन रेंस को पिन करके उनकी पिनफॉल से हार नहीं होने की स्ट्रीक तोड़ सकते हैं या सैमी को पिन करके जनवरी 2022 से लगातार सभी मैचों में मिल रही जीत की स्ट्रीक को खत्म कर सकते हैं।2- केविन ओवेंस को सैमी ज़ेन से धोखे का बदला लेने का चांस मिल जाएगा View this post on Instagram Instagram Postकेविन ओवेंस और सैमी ज़ेन बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं। वो एक-दूसरे को सालों से जानते हैं। इसी वजह से ओवेंस ने लगातार सैमी को समझाने की कोशिश की थी कि ब्लडलाइन फैक्शन में शामिल होना उनके लिए सही विकल्प नहीं रहेगा। हालांकि, उन्होंने यह बात नहीं मानी और समोअन फैक्शन के लिए वफादारी पेश करने के लिए अपने दोस्त को ही धोखा दे दिया।इसी कारण अब केविन ओवेंस के पास अब सैमी ज़ेन से बदला लेने का मौका है। वो टैग टीम मैच में दिग्गज जॉन सीना की मदद लेकर रोमन रेंस को संभाल सकते हैं। साथ ही सैमी ज़ेन से अपने धोखे का बदला लेकर उन्हें पिन करके जीत हासिल कर सकते हैं। यह सही मायने में अच्छा चीज़ रहेगी।1- जॉन सीना को WWE में वापसी के बाद जीत मिलनी चाहिए View this post on Instagram Instagram Postजॉन सीना बहुत लंबे समय बाद रिंग में वापसी कर रहे हैं। उनका आखिरी मैच करीब डेढ़ साल पहले SummerSlam 2021 में आया था। इस मुकाबले में रोमन रेंस ने उन्हें हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन कर लिया था। फैंस को लंबे इंतजार के बाद दिग्गज एक्शन में दिख रहे हैं।ऐसे में जॉन सीना को हार के लिए नहीं बुक नहीं करना चाहिए। जॉन सीना को इस मैच में एक बड़ी जीत दर्ज करके फैंस को खुश करना चाहिए। इससे सीना का रिटर्न ज्यादा खास बन जाएगा। साथ ही वो फैंस को क्रिसमस और न्यू ईयर का गिफ्ट यादगार जीत से दे पाएंगे।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।