1- जॉन सीना ने अबतक एक भी बार WrestleMania पीपीवी मिस नहीं किया है
जॉन सीना ने 2002 में डेब्यू किया था। इसके बाद से वो कंपनी का अहम हिस्सा बन गए। उन्होंने डेब्यू के बाद से अबतक एक भी बार WrestleMania पीपीवी को मिस नहीं किया है। दरअसल, उन्होंने कई बार इस इवेंट में मैच लड़े हैं। इसके बावजूद जब वो मैच नहीं भी लड़ पाए हैं तो वो किसी न किसी तरह से इवेंट में दिखाई दिए हैं।
जॉन सीना ने WrestleMania 32 में किसी मैच में हिस्सा नहीं लिया था। इसके बावजूद भी वो द रॉक के साथ सैगमेंट में दिखाई दिए थे। इसके साथ ही WrestleMania 35 में भी इलायस के साथ उनका सैगमेंट देखने को मिला था। ऐसे में वो अबतक कोई भी WrestleMania पीपीवी मिस नहीं किये हैं। इस बार भी वो अपना रिकॉर्ड कायम रखना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में जॉन सीना के 5 सबसे धमाकेदार और यादगार मैच
Edited by Ujjaval Palanpure