रॉ (Raw) के अगले एपिसोड में बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और द मिज़ (The Miz) के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलने वाला है। द मिज़ ने हाल ही में चैंपियनशिप जीती हैं। साथ ही बॉबी लैश्ले ने Raw के पिछले एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) को हराकर WWE चैंपियनशिप मैच पाया है। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित है। WWE जरूर ही इसे खास बनाना चाहेगा। खैर, विजेता लगभग तय नजर आ रहा है।
ये भी पढ़ें:- 4 सुपरस्टार्स जो अगले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले vs द मिज के WWE चैंपियनशिप मैच में दखल दे सकते हैं
इस मुकाबले में बॉबी लैश्ले की जीत लगभग तय लग रही है क्योंकि उनके पास काफी ताकत है। साथ ही वो बड़े सुपरस्टार्स को आसानी से पछाड़ने का दम रखते हैं। ऐसे में द मिज़ के सामने उनका प्रदर्शन जरूर ही बेहतर रह सकता है। खैर, कुछ ऐसे कारण है जिनसे लगता है कि द मिज़ को अपनी WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लेना चाहिए। इसलिए हम 5 कारणों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके चलते द मिज़ को Raw के अगले एपिसोड में WWE चैंपियनशिप को रिटेन कर लेना चाहिए।
4- द मिज़ ने हाल ही में WWE चैंपियनशिप जीती हैं
द मिज़ ने कुछ समय पहले ही चैंपियनशिप जीती हैं। ऐसे में उनसे जल्द ही टाइटल छीनना एक अच्छा विकल्प नहीं होगा। Elimination Chamber में वो चैंपियन जरूर बने हैं और अभी उन्हें कुछ ही समय हुआ है। कम से कम 3-4 हफ्ते तक उन्हें WWE चैंपियनशिप को अपने पास ही रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें;- 5 चीजें जो ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE Raw में बॉबी लैश्ले के खिलाफ मिली हार के बाद कर सकते हैं
ये एक बेहतर विकल्प होगा। द मिज़ से Raw के अगले ही एपिसोड में टाइटल छीनने का निर्णय गलत हो सकता है। सालों के इंतजार के बाद वो चैंपियन बने हैं और अक्सर WWE चैंपियनशिप के लिए टाइटल चेंज इतनी जल्द देखने को नहीं मिलते हैं। इसके चलते उन्हें अपने टाइटल को किसी भी तरह से रिटेन कर लेना चाहिए।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।