WrestleMania 39: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 39) इवेंट फैंस को काफी पसंद आया। हर साल की तरह इसका आयोजन भी दो पार्ट्स में हुआ। नाईट 1 और नाईट 2 दोनों ने फैंस का दिल जीता। हालांकि, हमेशा से ही दोनों पार्ट्स की तुलना की जाती है और फैंस के मन में सवाल रहता है कि बेहतर नाईट कौन-सी रही।WrestleMania 39 बेहतरीन रहा है और दोनों नाईट्स ने प्रभावित किया। हालांकि, कुछ कारणों से लगता है कि नाईट 1 थोड़ी बेहतर रही। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों WrestleMania 39 की नाईट 1 को नाईट 2 से बेहतर कहा जा सकता है।4- WWE WrestleMania 39 की नाईट 1 में ज्यादा सेलिब्रिटी मौजूद थेNicholas@NicholasPascar5God I just LOVE celebrity cameos at #WrestleMania37913God I just LOVE celebrity cameos at #WrestleMania https://t.co/m1RD7fTmssWrestleMania में हर साल कई सारे सेलिब्रिटी स्टार्स नज़र आते हैं और यह चीज़ सालों से देखने को मिल रही है। WrestleMania 39 में भी कुछ बड़े सेलिब्रिटी नज़र आए। दरअसल, नाईट 1 में स्नूप डॉग, जॉर्ज किटल, बैड बनी, लील ऊज़ी वर्ट, KSI और पैट मैकेफी मौजूद थे।इसके अलावा भी कुछ और सेलिब्रिटी स्टार्स ने अपीयरेंस दी थी। हालांकि, नाईट 2 में सेलिब्रिटी स्टार्स की कमी नज़र आई। सिर्फ स्नूप डॉग ही दिखाई दिए। WWE ने जरूर यहां पर संतुलन खो दिया। उन्हें कुछ सेलिब्रिटी सुपरस्टार्स को नाईट 2 में भी आने के लिए बुक करना चाहिए था। यह चीज़ फैंस को अच्छी लगती।3- नाईट 1 का शोकेस मैच ज्यादा बेहतर थाWWE on FOX@WWEonFOXWho is winning this #WrestleMania Showcase match?35772Who is winning this #WrestleMania Showcase match? https://t.co/9D4M02IZ6YWWE ने WrestleMania 39 में दो शोकेस मैच बुक किए थे। नाईट 1 में मेंस फैटल 4 वे टैग टीम मैच देखने को मिला था। नाईट 2 में विमेंस स्टार्स भी इसी पैटर्न के मैच में नज़र आई थीं। मेंस शोकेस मैच मनोरंजक था और कई सारे शानदार स्पॉट्स यहां पर देखने को मिले थे।नाईट 2 में हुए विमेंस शोकेस टैग टीम मैच ने निराश किया। यह ज्यादा बेहतर साबित नहीं हुआ और फैंस ज्यादातर समय बोर हुए। इस चीज़ के मामले में नाईट 1 आगे रही। WWE ने विमेंस डिवीजन के इस मैच के बिल्डअप के मामले में उतना प्रभावित नहीं किया था और मैच भी रोचक नहीं रहा।2- फील गुड मोमेंट की कमी रहीWrestlingWorldCC@WrestlingWCCSami Zayn and Kevin Owens backstage after winning the undisputed tag team titles 67384Sami Zayn and Kevin Owens backstage after winning the undisputed tag team titles 🏆 https://t.co/F4rRkL7UejWrestleMania जैसे बड़े शोज़ की हैप्पी एंडिंग फैंस देखना चाहते हैं। अच्छी तरह से शो का अंत करने के कारण ही कई WrestleMania शोज़ को याद रखा जाता है। नाईट 1 के अंत में सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को महीनों की मेहनत के बाद द उसोज़ को हराकर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का मौका मिला।फैंस इससे खुश थे। नाईट 2 का अंत विवादित रहा था। काफी इंटरफेरेंस देखने को मिली और रोमन रेंस ने चीटिंग से टाइटल रिटेन रखा। इसी कारण बहुत फैंस निराश थे और फैंस को अंत में फील गुड मोमेंट देखने को नहीं मिला। इस चीज़ में नाईट 1 को WrestleMania के दूसरे पार्ट से बेहतर कहा जा सकता है।1- नाईट 2 में कोई भी टाइटल चेंज देखने को नहीं मिलाPaul Hancock@PaulHan49789756@WrestlePurists Night one definitely better. boring night 2. Should gave the titles on Cody Rhodes, very annoying feeling that must be for the WWE Universe as it sacrificed a title change for a massive baby face its building for Roman to get to 1000 days was a "wwe" predictable thing. #wwe ☹️🙄2@WrestlePurists Night one definitely better. boring night 2. Should gave the titles on Cody Rhodes, very annoying feeling that must be for the WWE Universe as it sacrificed a title change for a massive baby face its building for Roman to get to 1000 days was a "wwe" predictable thing. #wwe ☹️🙄 https://t.co/093AJhoI26WrestleMania 39 के पूरे कार्ड में कुल 6 चैंपियनशिप मैच देखने को मिले। नाईट 1 और नाईट 2 में तीन-तीन टाइटल मैचों को बुक किया गया। नाईट 1 में फैंस को रिया रिप्ली के रूप में नई SmackDown विमेंस चैंपियन मिल गईं। साथ ही सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस नए टैग टीम चैंपियंस बने।फैंस टैलेंटेड स्टार्स की जीत से खुश थे। नाईट 2 में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच में गुंथर ने जीत दर्ज की। बियांका ब्लेयर ने अपनी चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। रोमन जीत हासिल करते हुए अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप रिटेन रख पाए। नाईट 2 में टाइटल चेंज नहीं हुआ और इसी कारण कहा जा सकता है कि नाईट 1 बेहतर रही।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।