Rhea Ripley: WWE Royal Rumble 2023 में बेहतरीन विमेंस रॉयल रंबल मैच देखने को मिला। देखा जाए तो इस मैच में मेंस Royal Rumble मैच की तुलना में ज्यादा सरप्राइज देखने को मिले और इस मैच के जरिए कई ओस्का (Asuka), नाया जैक्स (Nia Jax) जैसे कई सुपरस्टार्स की वापसी देखने को मिली। अंत में, रिया रिप्ली (Rhea Ripley) ने लिव मॉर्गन (Liv Morgan) को एलिमिनेट करके इस मैच को जीतते हुए इतिहास रच दिया।
देखा जाए तो यह रिया रिप्ली के WWE करियर की अब तक की सबसे बड़ी जीत है। यह कहना गलत नहीं होगा कि इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में उन्हें स्टार के रूप में पेश किया गया। इस आर्टिकल में हम ऐसे 4 कारणों का जिक्र करने वाले हैं कि क्यों विमेंस WWE Royal Rumble मैच में रिया रिप्ली की जीत हुई।
4- फैंस Rhea Ripley को विमेंस WWE Royal Rumble 2023 मैच जीतते हुए देखना चाहते थे
रिया रिप्ली मौजूदा समय में फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हो चुकी हैं। उनका बैडेस कैरेक्टर फैंस को काफी पसंद आ रहा है और फैंस उन्हें इस साल विमेंस Royal Rumble मैंच का विजेता बनते हुए देखना चाहते थे। शायद यही कारण है कि इस साल रिया रिप्ली को यह मैच जीतने के लिए बुक किया गया।
फैंस भी अब सोशल मीडिया के जरिए रिया रिप्ली को Royal Rumble मैच में मिली जीत को लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। बता दें, रिया रिप्ली ने इस मैच में पहले नंबर पर एंट्री की थी और इस मैच में उन्होंने सबसे ज्यादा 7 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते हुए आखिर में यह मैच जीत लिया था।
3- WWE सुपरस्टार रिया रिप्ली को लंबे समय बाद चैंपियन बनाने के लिए
रिया रिप्ली को WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही बेहतरीन बुकिंग दी गई है। हालांकि, मेन रोस्टर में वो काफी समय से विमेंस चैंपियन नहीं बन पाई हैं। शायद यही कारण है कि रिया रिप्ली को विमेंस Royal Rumble मैच में जीत के लिए बुक किया गया है।
अब रिया रिप्ली के पास अपनी पसंद के चैंपियन के खिलाफ WrestleMania 39 में चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करके लंबे समय बाद टाइटल जीतने का मौका होगा। देखा जाए तो रिया रिप्ली जजमेंट डे का हिस्सा बनने के बाद से ही विमेंस डिवीजन में उतनी एक्टिव नहीं हैं। हालांकि, विमेंस Royal Rumble विजेता बनने की वजह से उनकी इस डिवीजन में सक्रियता बढ़ सकती है।
2- रिया रिप्ली अपने करियर में अभी तक विमेंस Royal Rumble विजेता नहीं बन पाई थीं
रिया रिप्ली मौजूदा समय में WWE के सबसे बड़े विमेंस सुपरस्टार्स में से एक बन चुकी हैं। हालांकि, वो अभी तक विमेंस Royal Rumble विजेता नहीं बन पाई थीं। बता दें, रिया रिप्ली साल 2021 में विमेंस Royal Rumble विजेता बनने से चूक गईं थी।
याद दिला दें, बियांका ब्लेयर ने अंत में रिया रिप्ली को एलिमिनेट करके यह मैच जीता था। शायद यही कारण है कि बियांका ब्लेयर को इस साल विमेंस Royal Rumble मैच में जीत के लिए बुक किया गया। रिया रिप्ली का विमेंस Royal Rumble विजेता बनना दर्शाता है कि कंपनी के पास उनके लिए कितने बड़े प्लान मौजूद हैं।
1- रिया रिप्ली को उनका WrestleMania मोमेंट देने के लिए
WWE में डेब्यू करने वाले हर एक सुपरस्टार का WrestleMania के मेन इवेंट में कम्पीट करके बड़ी जीत हासिल करना होता है। अगर विमेंस सुपरस्टार्स की बात की जाए तो बैकी लिंच, बियांका ब्लेयर जैसे सुपरस्टार्स को WrestleMania के मेन इवेंट में कम्पीट करके चैंपियन बनने का मौका मिल चुका है। यही कारण है कि ये दोनों मौजूदा समय में बड़ी सुपरस्टार बन चुकी हैं।
रिया रिप्ली को विमेंस Royal Rumble 2023 मैच विजेता बनाना इस बात का संकेत हो सकता है कि WWE रिया रिप्ली को इस साल WrestleMania के किसी एक दिन को मेन इवेंट करने का मौका देने वाली है। अगर ऐसा है तो रिया शोज ऑफ शोज के मेन इवेंट में विमेंस चैंपियन बनते हुए बड़ा WrestleMania मोमेंट हासिल कर सकती हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।