Roman Reigns: WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2022 इवेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। हर साल इस शो का आयोजन होता है और उम्मीद है कि 2022 का इवेंट शानदार साबित होगा। इस इवेंट के लिए अभी कई बड़े मैच तय हो गए हैं लेकिन रोमन रेंस (Roman Reigns) इस शो का हिस्सा नहीं बनने वाले हैं।कुछ समय पहले खबरें सामने आई थी कि रोमन रेंस इस इवेंट के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे। वो इस शो को मिस करने वाले हैं लेकिन कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि उन्हें शो में नजर आना चाहिए था। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस को Extreme Rules में नजर आना चाहिए था।4- WWE Extreme Rules का मैच कार्ड बेहतर बन जाताNative Reaper@NativeReaperYTI acknowledge u @WWERomanReigns good to see u in Vancouver my Tribal Chief #WWEVancouver2215I acknowledge u @WWERomanReigns good to see u in Vancouver my Tribal Chief #WWEVancouver https://t.co/s2FDpda0bhExtreme Rules के मैच कार्ड में अगर रोमन रेंस रहते तो चीज़ें पूरी तरह से बदल जाती। अभी तक WWE ने कई शानदार मैच जरूर तय किए हैं लेकिन रोमन की कमी नजर आ रही है। आपको बता दें कि रोंडा राउजी और लिव मॉर्गन के बीच एक Extreme Rules मैच देखने को मिलने वाला है।मैट रिडल और सैथ रॉलिंस के बीच फाइट पिट मैच होगा। ड्रू मैकइंटायर और कैरियन क्रॉस स्ट्रैप मैच में आमने-सामने आने वाले हैं। यह सभी सुपरस्टार्स फैंस को आकर्षित करने में सफल रहे हैं लेकिन रोमन रेंस किसी भी सुपरस्टार के खिलाफ लड़ते, तो जरूर मैच कार्ड ज्यादा बेहतर साबित होता।3- वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच की कमी लगेगीWrestlingWorldCC@WrestlingWCCMJF with some words of praise for Roman Reigns 4113278MJF with some words of praise for Roman Reigns 🙌 https://t.co/G6Q8uYMyiaWWE Extreme Rules कंपनी के सबसे पुराने इवेंट्स में से एक है। इसी वजह से फैंस उम्मीद करते हैं कि शो में बड़े टाइटल मैच देखने को मिलेंगे। हालांकि, WWE ने इस साल इवेंट के लिए एक टाइटल मैच तय किया है और आगे जाकर कुछ और चैंपियनशिप मैच बुक किए जा सकते हैं।रोमन रेंस के पास कंपनी की दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप है। इसी वजह से वर्ल्ड चैंपियनशिप की Extreme Rules में कमी खलेगी। रोमन रेंस यहां पर किसी भी टैलेंटेड स्टार को उनके सामने आने का मौका दे सकते थे। इससे फैंस का जबरदस्त तरीके से मनोरंजन हो जाता वहीं बड़े इवेंट में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए मैच भी हो जाता।2- Extreme Rules के पिछले कुछ मेन इवेंट्स निराशाजनक रहे हैंRene@rene_edmonsonHot take: I love Roman Reigns Vs The Demon at Extreme Rules 2021 match and finish.7411Hot take: I love Roman Reigns Vs The Demon at Extreme Rules 2021 match and finish. https://t.co/MuvfSsMO5EExtreme Rules इवेंट के पिछले कुछ मेन इवेंट मैच अच्छे नहीं रहे थे। अगर रोमन रेंस इस शो का हिस्सा बनते और अपने टाइटल को डिफेंड करते, तो फिर वो मेन इवेंट मैच का ही हिस्सा बनते। उनके रहने से मुख्य मैच जरूर चर्चा का विषय रहता वहीं फैंस को यह मुकाबला सालों तक याद रहता।पिछले साल मेन इवेंट में रोमन रेंस और 'डीमन' फिन बैलर आमने-सामने आए थे। यह मैच अच्छा था लेकिन अंत ने थोड़ा निराश किया था। इसके अलावा 2020 में इस शो के दौरान ब्रे वायट और ब्रॉन स्ट्रोमैन का वायट स्वैम्प फाइट मैच भी किसी को अच्छा नहीं लगा था। इसी कारण अगर रोमन इस साल शो में रहते तो मेन इवेंट मैच के रोचक बनने के चांस थे।1- रोमन रेंस के पास चैलेंजर्स की कमी नहीं थीSportskeeda Wrestling@SKWrestling_This is Roman Reigns' world and we're just living in it!Acknowledge The Tribal Chief bit.ly/3pznA98#WWE #SmackDown22329This is Roman Reigns' world and we're just living in it!Acknowledge The Tribal Chief ➡️ bit.ly/3pznA98#WWE #SmackDown https://t.co/HU4K9Vlbkzरोमन रेंस को Extreme Rules में जरूर ही नजर आना चाहिए था क्योंकि उनके पास इस समय काफी अच्छे चैलेंजर्स थे। WWE ने केविन ओवेंस के खिलाफ उनकी दुश्मनी के संकेत दिए थे। यह मैच फैंस को जरूर पसंद आता और दोनों ही दिग्गजों को किसी स्टीप्यूलेशन वाले मैच में देखना शानदार रहता।रोमन रेंस के पास इसके अलावा कैरियन क्रॉस और ड्रू मैकइंटायर की दुश्मनी में शामिल होने का मौका था। WWE ने पहले तीनों के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच के संकेत दिए थे। इसी वजह से अगर रोमन रेंस आते तो मेन इवेंट में एक शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिलता। रोमन रेंस के पास चैलेंजर्स की कमी नहीं थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।