Roman Reigns: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 के लिए जबरदस्त तरह से हाइप बनी हुई है। इसके बाद सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2022 का आयोजन किया जाने वाला है। WWE इस शो को जरूर खास बनाना चाहेगा। आपको बता दें कि यहां पर WarGames मैच देखने को मिलेंगे। मेन रोस्टर पर इस मैच को लाना अच्छी चीज़ है।रोमन रेंस अब पार्ट टाइमर बन गए हैं और इसी कारण वो कम शोज़ में नज़र आते हैं। अभी तक यही नहीं पता कि रेंस Survivor Series का हिस्सा बनेंगे या नहीं। हालांकि, कुछ ऐसे कारण हैं, जिनसे लगता है कि उन्हें इस शो में अहम किरदार निभाना चाहिए। इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस को Survivor Series का हिस्सा बनना चाहिए। 4- WWE के सबसे अहम शोज़ में से एक Survivor Series हैTyler, The Creator@itstylerg2ROMAN REIGNS. THE TRIBAL CHIEF, THE HEAD OF THE TABLE. ACKNOWLEDGED.🏽 #WWEVancouver59886ROMAN REIGNS. THE TRIBAL CHIEF, THE HEAD OF THE TABLE. ACKNOWLEDGED.☝🏽 #WWEVancouver https://t.co/mwhJ12oWu3Survivor Series असल में WWE के सबसे बड़े शोज़ में गिना जाता है। इस शो का आयोजन सालों से देखने को मिल रहा है और फैंस इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं। WWE सही मायने में इसे खास बनाना चाहेगा। इसी कारण उन्हें बड़े सुपरस्टार्स को इस इवेंट में जरूर बुक करना होगा।रोमन रेंस मौजूदा समय में WWE के सबसे चर्चित सुपरस्टार हैं। इसी कारण उन्हें जरूर ही Survivor Series 2022 का हिस्सा बनना चाहिए। उनके आने से WWE को टिकट सेलिंग और व्यूअरशिप दोनों के मामले में बड़ा फायदा होगा। रेंस के कारण Survivor Series बेहतर बनेगा .3- Survivor Series के बाद अगला इवेंट सीधा Royal Rumble हैWrestlingWorldCC@WrestlingWCCRoman Reigns with the jab at DX 3934291Roman Reigns with the jab at DX 👀 https://t.co/IxpZV7PiLcCrown Jewel 2022 के कुछ हफ्तों बाद Survivor Series का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इसके बाद काफी समय तक WWE का कोई शो देखने को नहीं मिलने वाला है। आपको बता दें कि WWE ने Day 1 इवेंट को कैंसिल कर दिया है और इसी कारण अब Survivor Series के बाद लगभग दो महीनों तक कोई भी प्रीमियम लाइव इवेंट नहीं होगा।इसी कारण अगर रोमन रेंस Survivor Series का हिस्सा नहीं बने तो फिर वो सीधा Royal Rumble 2022 में ही अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। वो बीच में एपिसोड्स के दौरान जरूर चैंपियनशिप मैच लड़ सकते हैं लेकिन इवेंट में टाइटल डिफेंड किए उन्हें बहुत समय हो जाएगा। इसी कारण उन्हें Survivor Series में नज़र आना चाहिए।2- मैच कार्ड को बेहतर बनाने के लिए𝐇𝐚𝐧𝐝𝐲 ⸜❤︎⸝‍ ᴿᵒᵐᵃⁿ ᴿᵉⁱᵍⁿˢ@_handyred_“I want you to call me chief” - Roman Reigns … storytelling at its best!! twitter.com/i/web/status/1…48079“I want you to call me chief” - Roman Reigns … storytelling at its best!! twitter.com/i/web/status/1… https://t.co/mWV7Q6lmMRSurvivor Series पिछले कुछ सालों से फैंस को उतना पसंद नहीं आ रहा है। रोमन रेंस जरूर इन शोज़ में नज़र आए हैं लेकिन फिर भी इवेंट ज्यादा बढ़िया नहीं रहा है। ऐसे में अगर इस बार रोमन खुद इस शो का हिस्सा नहीं रहेंगे तो WWE का यह प्रीमियम लाइव इवेंट एकदम फ्लॉप हो जाएगा।इस बार WWE ने Survivor Series की थीम में बदलाव किया है। ऐसे में अगर रोमन रेंस मैच कार्ड का हिस्सा बनेंगे तो फैंस इससे खुश होंगे। अमूमन फैंस मैच कार्ड और बड़े सुपरस्टार्स की अपीयरेंस को देखकर ही शो देखने का निर्णय लेते हैं। रोमन को बुक करने से कंपनी को पैसों के मामले में फायदा होगा और कार्ड भी बेहतर बन जाएगा।1- WarGames मैच को खास बनाने के लिएSportskeeda Wrestling@SKWrestling_The Bloodline is arguably the best thing in all of wrestling right now.#WWE #TheBloodline #RomanReigns@WWESoloSikoa5113The Bloodline is arguably the best thing in all of wrestling right now.#WWE #TheBloodline #RomanReigns@WWESoloSikoa https://t.co/uREjCvokucWWE के NXT ब्रांड में कई बार WarGames मैच देखने को मिल गए हैं। हालांकि, ट्रिपल एच के क्रिएटिव हेड बनने के बाद WarGames मुकाबलों को मेन रोस्टर का हिस्सा बनाया गया। दरअसल, Survivor Series में अब इस तरह के मैचों का आयोजन WWE करने वाला है।WWE मुख्य शो पर पहली बार यह मैच बुक करने जा रहा है और इसी कारण उन्हें इस तरह के मैच में बड़े सुपरस्टार्स को लाना होगा। रोमन रेंस के आने से WWE को फायदा होगा। वो ब्लडलाइन के साथ टीम बनाकर WarGames में किसी अच्छे फैक्शन का सामना कर सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।