Roman Reigns: WWE में इस समय रेसलमेनिया (WrestleMania 39) की स्टोरीलाइंस को जबरदस्त तरीके से बिल्ड किया जा रहा है। इस बीच सबकी नज़रें इस बात पर भी टिकी होंगी कि अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच किन सुपरस्टार्स के बीच होता है क्योंकि मेनिया से पूर्व एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber 2023) में रोमन रेंस (Roman Reigns) को सैमी ज़ेन (Sami Zayn) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना है।दूसरी ओर 2023 मेंस Royal Rumble विजेता कोडी रोड्स पहले ही WrestleMania 39 के मेन इवेंट की टिकट कटा चुके हैं, लेकिन फैंस ज़ेन को इस स्टोरीलाइन से बाहर होते नहीं देखना चाहेंगे। इसलिए आइए जानते हैं उन 4 कारणों के बारे में जिनसे WrestleMania 39 में रोमन रेंस vs कोडी रोड्स vs सैमी ज़ेन मैच होना चाहिए।#)सैमी ज़ेन WWE WrestleMania 39 के मेन इवेंट में Roman Reigns के खिलाफ रहना सबसे ज्यादा डिज़र्व करते हैं𝕭𝖑𝖆𝖈𝖐𝖒𝖆𝖘𝖘 𝕯𝖊𝖘𝖎𝖌𝖓 ⭕️@BlxckmassDesignI want this for #WrestleMania and you ?#CodyRhodes vs #samizayn vs #RomanReigns #WWE7512I want this for #WrestleMania and you ?#CodyRhodes vs #samizayn vs #RomanReigns #WWE https://t.co/3OaSDxh9Zyसैमी ज़ेन ने WrestleMania 38 के बाद द ब्लडलाइन से जुड़ने की कोशिश शुरू की थी और आगे चलकर वो इस ग्रुप के Honorary मेंबर बने। ज़ेन ने इस स्टोरीलाइन में चार चांद लगा दिए थे, लेकिन उनके इस अलायंस का अंत Royal Rumble 2023 में हुआ, जहां ज़ेन ने Roman Reigns पर अटैक कर दिया था।पिछले करीब एक साल के दौरान ज़ेन के प्रोमो, सैगमेंट्स और जे उसो के साथ उनके एंगल ने खूब सुर्खियां बटोरीं। कई दिग्गजों ने भी ज़ेन और द ब्लडलाइन स्टोरीलाइन की तारीफ की है, इसलिए इसके अंत के लिए WrestleMania ही एक आदर्श इवेंट नज़र आता है।हालांकि इस फ्यूड का मेनिया के बाद भी जारी रहना WWE के हाथों में है, लेकिन इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि सैमी ज़ेन इस बार WrestleMania मेन इवेंट में रहना सबसे ज्यादा डिज़र्व करते हैं। वहीं मेनिया में कोडी रोड्स की मौजूदगी से ये ट्रिपल थ्रेट मैच धमाल मचा सकता है।#)सैमी ज़ेन को पहली बार WWE चैंपियन बनाने के लिएScott Fishman@smFISHMANRT if you want #WWE to call an audible and make Sami Zayn Undisputed Universal #WWE Champion.19253RT if you want #WWE to call an audible and make Sami Zayn Undisputed Universal #WWE Champion. https://t.co/AMT14ARmZGसैमी ज़ेन कई सालों से WWE में काम कर रहे हैं और इस दौरान NXT चैंपियन बनने और आईसी टाइटल जीतने जैसी उपलब्धियां हासिल की हैं। वहीं पिछले एक साल में ज़ेन ने दिखाया है कि वो किसी स्टोरीलाइन को किस हद तक दिलचस्प बना सकते हैं।ज़ेन इन-रिंग स्किल्स से लेकर माइक स्किल्स तक एक संपन्न प्रो रेसलर प्रतीत होते हैं। वो दुर्भाग्यवश इतने प्रतिभाशाली होने के बावजूद अब तक वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए हैं। हालांकि उनके पास Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns को हराकर चैंपियन बनने का मौका होगा, लेकिन ट्राइबल चीफ के मोमेंटम को देखते हुए उनकी हार की उम्मीद कम है।Roman Reigns के टाइटल रन के अंत की उम्मीद WrestleMania 39 में की जा रही है, इसलिए ज़ेन को चैंपियन बनाने के लिए उन्हें कम से कम मेनिया तक इस स्टोरीलाइन का हिस्सा बनाकर रखना चाहिए।#)केवल एक मैच देकर सैमी ज़ेन को चैंपियनशिप स्टोरीलाइन से बाहर नहीं करना चाहिएSherlene Witt@sherl22345Good Night To Our Tribal Chief Roman Reigns and His Incredible Title Reign Cannot wait to see him whooped Sami Zayn on Saturday at the Elimination Chamber1Good Night To Our Tribal Chief Roman Reigns and His Incredible Title Reign ♥️ Cannot wait to see him whooped Sami Zayn on Saturday at the Elimination Chamber https://t.co/8E8x8VHusJजैसा कि हमने आपको बताया कि सैमी ज़ेन ने द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को अधिक रोमांचक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। वो Elimination Chamber 2023 में Roman Reigns को अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे, लेकिन इस बात में कोई संदेह नहीं कि उन्हें इस समय क्राउड से जबरदस्त सपोर्ट मिल रहा है।ज़ेन की स्टार पावर में जबरदस्त उछाल हुआ है और सबसे खास बात ये है कि अगर उन्हें WrestleMania में मैच दिया गया तो ज्यादा लोग उनके मैच को देखने आएंगे। वहीं इतना अच्छा मोमेंटम होने के बाद भी उन्हें केवल एक मैच देकर स्टोरीलाइन से बाहर कर देना नाइंसाफी होगी।#)रोमन रेंस को क्लीन हार से बचाने के लिएArmando Alejandro Estrada@wrestlerushHow would you feel if Roman Reigns does this to Cody Rhodes and Sami Zayn in a triple threat match at WrestleMania? 🧐2How would you feel if Roman Reigns does this to Cody Rhodes and Sami Zayn in a triple threat match at WrestleMania? 🧐 https://t.co/3G9Z4iQ5Wdअगर Elimination Chamber 2023 में सैमी ज़ेन को हराकर Roman Reigns अपने टाइटल्स को डिफेंड कर पाए तो उन्हें WrestleMania 39 के मेन इवेंट में कोडी रोड्स के खिलाफ चैंपियनशिप बेल्ट्स को डिफेंड करना होगा। काफी समय से ये खबरें तूल पकड़ रही हैं कि इस साल मेनिया में ट्राइबल चीफ का टाइटल रन खत्म होने वाला है।उन्हें अगर चैंपियनशिप हारने के लिए बुक किया जाए तो भी उन्हें कमजोर दिखाना कंपनी के लिए सही नहीं होगा। सैमी ज़ेन इस स्टोरीलाइन में बने रहना डिज़र्व करते हैं और अगर उन्हें मेनिया में चैंपियन बनने के लिए ना बुक किया जाए तो भी उन्हें रोमन को क्लीन हार से बचाने के एक मोहरे के रूप में इस्तेमाल किया जाना कोई चौंकाने वाली बात नहीं होगी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।