Roman Reigns: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) को मौजूदा समय का सबसे बड़ा सुपरस्टार माना जा सकता है। रोमन रेंस के पास अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। उन्होंने यूनिवर्सल चैंपियनशिप पेबैक (Payback) 2020 में जीती थी और इसके बाद अभी तक कोई उनसे टाइटल नहीं ले पाया है। रेसलमेनिया (WrestleMania) में रेंस ने WWE टाइटल पर भी कब्जा कर लिया।अब वो WWE के अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। रोमन रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 798 दिन हो गए हैं और कई लोगों को लगता है कि वो 1000 दिनों तक चैंपियन रहने का कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे क्यों रोमन रेंस को 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन बने रहना चाहिए।4- सालों से ऐसा रिकॉर्ड किसी ने नहीं बनाया हैWWE@WWEDid you remember to acknowledge @WWERomanReigns today?3677438Did you remember to acknowledge @WWERomanReigns today? https://t.co/dgh8Z1lqi2रोमन रेंस का चैंपियनशिप रन बहुत तगड़ा रहा है और उन्हें 800 दिन होने वाले हैं। WWE में पिछले तीन दशकों में ऐसा कोई भी कर पाया है। WWE में इसके पहले ब्रॉक लैसनर का चैंपियनशिप रन सबसे लंबा था लेकिन रोमन ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। अब वो 1000 दिनों के करीब आ गए हैं।ट्राइबल चीफ के बाद शायद ही कोई ऐसा मॉडर्न डे सुपरस्टार आएगा, जो 1000 दिनों तक चैंपियन रह पाएगा। ऐसे में अभी रोमन रिकॉर्ड के करीब हैं, तो उन्हें बड़ा कीर्तिमान हासिल करना चाहिए। रोमन रेंस के पिछले कुछ चैंपियनशिप रन फैंस को पसंद नहीं आए थे और उनके सिर्फ एक टाइटल रन ने सभी का नज़रिया बदल दिया है।3- अभी उनके टाइटल रन को खत्म करने के लिए WWE के पास बेहतर विकल्प नहीं हैंBJ 😃🏈🏀⚾️🏒⛳️🎾@WWETalkTime3Roman Reigns's Universal Championship Reign:The FiendBraun Strowman x2Jey Uso x2Drew McIntyreKevin Owens x3Daniel Bryan x4Edge x2CesaroRey MysterioJohn CenaFinn Balor (The Demon) x2Big E x2Bobby LashleyMontez FordShinsuke NakamuraBrock LesnarSami ZaynGoldberg1377184Roman Reigns's Universal Championship Reign:The FiendBraun Strowman x2Jey Uso x2Drew McIntyreKevin Owens x3Daniel Bryan x4Edge x2CesaroRey MysterioJohn CenaFinn Balor (The Demon) x2Big E x2Bobby LashleyMontez FordShinsuke NakamuraBrock LesnarSami ZaynGoldberg https://t.co/cG33YUx6Kiरोमन रेंस ने अपने ऐतिहासिक यूनिवर्सल टाइटल रन में ब्रॉक लैसनर, जॉन सीना, ऐज, केविन ओवेंस, डेनियल ब्रायन, सिजेरो, रे मिस्टीरियो, मैट रिडल, फिन बैलर, गोल्डबर्ग, ड्रू मैकइंटायर और लोगन पॉल जैसे टॉप सुपरस्टार्स के खिलाफ अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया है। अब WWE में ऐसे बहुत कम सुपरस्टार्स हैं, जो रोमन रेंस की टक्कर के हैं।फैंस का मानना है कि कोडी रोड्स और द रॉक में से कोई यह काम कर सकता है। रॉक की वापसी अभी कुछ महीनों तक संभव नहीं है और कोडी रोड्स चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में जब तक दोनों का रिटर्न होगा, रोमन चैंपियन रहते हुए अपने टाइटल रन को बड़ा कर सकते हैं। अगर वो इन दोनों को भी हराने में सफल रहे, तो फिर उन्हें बतौर चैंपियन 1000 दिन आसानी से हो जाएंगे।2- हील के रूप में ज्यादा हीट प्राप्त करने के लिएWrestle Ops@WrestleOpsTwo years ago today, @WWERomanReigns returned to @WWE & kicked off his historic heel run. Hell of a run of a lifetime. @HeymanHustle4279453Two years ago today, @WWERomanReigns returned to @WWE & kicked off his historic heel run. Hell of a run of a lifetime. @HeymanHustle https://t.co/Qr6kHZ0D7Gरोमन रेंस को ढेरों फैंस से उनके जबरदस्त प्रदर्शन, इन-रिंग एक्शन और कैरेक्टर वर्क के कारण खूब प्रशंसा मिलती है। साथ ही कई फैंस उनके इतने लंबे समय तक चैंपियन रहने की वजह से निराश हैं और उनका मानना है कि दूसरे टैलेंटेड सुपरस्टार्स को चैंपियन बनने का मौका दिया जाना चाहिए।ऐसे में अगर रोमन रेंस और 200 दिनों तक चैंपियन रहेंगे, तो फैंस के मन में उनके लिए हेट बढ़ जाएगी। यह उनके लिए खराब चीज़ नहीं है क्योंकि वो एक हील हैं। उन्हें फैंस जितना नापसंद करेंगे, उतना ही उन्हें अपने कैरेक्टर को बेहतर करने में मदद मिलेगी। इसी कारण उन्हें 1000 दिनों तक चैंपियन रहना चाहिए।1- WrestleMania 39 में ड्रीम मैच से पहले अपने डॉमिनेशन तक जारी रखने के लिएWrestlingWorldCC@WrestlingWCCIf Roman Reigns walks into Wrestlemania 39 as Universal Champion, he’ll be approaching 1000 days 🤯6045653If Roman Reigns walks into Wrestlemania 39 as Universal Champion, he’ll be approaching 1000 days 🤯 https://t.co/c5cbma6BJ6WrestleMania 39 में फैंस एक ड्रीम मैच की उम्मीद कर रहे हैं। फैंस चाहते हैं कि रोमन रेंस और द रॉक के बीच मैच हो। दोनों ही समोअन परिवार के सबसे बड़े सुपरस्टार्स रहे हैं और दोनों भाइयों को एक रिंग में आमने-सामने देखना सही मायने में शानदार चीज़ रहेगी। इसके पहले रेंस को अपना दबदबा बनाना पड़ेगा।मेगा इवेंट में दिग्गज के खिलाफ लड़ने से पहले WWE अपने टॉप स्टार को ताकतवर दिखाना चाहेगा। ऐसे में रोमन रेंस को चैंपियन बनाए रखा गया, तो वो 1000 दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने के करीब आ जाएंगे। उस समय अगर रॉक के खिलाफ उनकी जीत हो गई, तो फिर कोई उन्हें बड़ा कीर्तिमान हासिल करने से नहीं रोक पाएगा क्योंकि WrestleMania 39 तक रेंस को यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर 945 दिन हो जाएंगे। इसके बाद 50 दिन पूरे करना उनके लिए बहुत आसान होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।