4 कारण जो साबित करते हैं कि रोमन रेंस को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में यूनिवर्सल चैंपियन बनना चाहिए

ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट के शुरू होने में अब बस कुछ ही हफ्तों का समय बाकी है। हाल ही में रैसलमेनिया खत्म होने की वजह से यह इवेंट फैन्स के लिए काफी रोमांचक होने वाला है। इस शो में सबसे बड़ा मैच रोमन रेन्स बनाम ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होगा। इन दोनों के बीच रैसलमेनिया में हुआ मैच उतना शानदार नहीं रहा और फैन्स इस मैच से प्रभावित नहीं हुए। कई लोग यह अनुमान लगा रहे थे कि रोमन इस मैच को जीतने में सफल होंगे, लेकिन कंपनी ने सबको चौंकाते हुए ब्रॉक को विजेता बना दिया। एक्सपर्ट्स के अनुसार WWE ने ऐसा ब्रॉक का अनुबंध बढाने के लिए किया। हालांकि अब यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि साऊदी अरेबिया में लैसनर इस बेल्ट को गंवा देंगे। इसके बाद WWE यूनिवर्स को रोमन के रूप में एक नया चैंपियन मिलेगा। आइए नजर डालते हैं कि रोमन रेंस को ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में क्यों नया चैंपियन बनना चाहिए:

# 1 अंतिम मौका

रैसलमेनिया में हुए इन दोनों बीच मुकाबले में रोमन को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इस मैच से पहले रोमन और लैसनर महज एक बार भिड़े थे और सैथ रॉलिंस के कैश- इन की वजह से इस मुकाबला फीका रहा गया। रेन्स ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल मैच में ब्रॉक को हराने में असफल रहे तो इसके बाद फैंस इन दोनों के बीच एक और मुकाबला को देखना पसंद नहीं करेगा। रेन्स इस मैच को जरुर जीत सकते हैं और केज मैच गिमिक की वजह से लैसनर बिना पिनफॉल लिए इस मैच को गंवा सकते हैं ।

#2 एक शानदार रिसेप्शन

रोमन रेन्स WWE रोस्टर के सबसे प्रभावशाली सुपरस्टार में से एक हैं और यह इवेंट साऊदी अरेबिया में होने वाला है। WWE के लिए एक नई जगह, नॉर्थ अमेरिका से भी ज्यादा भीड़ देखने को मिल सकती है। ऐसे में रोमन इस मैच को जीतकर यहां के दर्शकों को लुभा सकते हैं। वैसे भी रोमन रेंस के फैंस विश्वभर में हैं और अगर वो यूएस के बाहर चैंपियन बनते हैं, तो उन्हें क्राउड की तरफ से जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिल सकता है।

#3 एक एतिहासिक पल

WWE इस इवेंट को साऊदी के दर्शकों के लिए यादगार बनाना चाहता है तो उन्हें इसे एक बिग बजट हाउस शो बनाना होगा। दर्शकों को कुछ यादगार पल देने होंगे। रोमन बनाम लैसनर के मुकाबले से ऐसा हो सकता है। रेन्स अगर इस मैच को जीतने में सफल रहते हैं तो यह पहली बार होगा जब कोई बेल्ट इंग्लिश बोलने वाले देश के बाहर बदला जाएगा और इस वजह यह एक एतिहासिक पल होगा।

#4 वे इसके हकदार हैं

कोई इस बात को माने या ना माने लेकिन रेन्स यूनिवर्सल चैंपियन बनने के हकदार हैं। पिछले दो साल में वो लगातार मेन इवेंटर रहे हैं और लैसनर ने अन्य सभी को रोस्टर पर आसानी से हराया है। ऐसे में उनके खिलाफ रेन्स एक बढिया विकल्प हैं। रोमन अगर चैंपियन बनते हैं तो इसके बाद कुछ अच्छे मुकाबले देखने को मिल सकते हैं। समोआ जो और फिन बैलर के खिलाफ उनका रिकॉर्ड भी काफी शानदार है और उन्हें उनके पुराने साथी शील्ड मेट्स के खिलाफ भी देखना काफी रोमांचक होगा।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications