#3 एक एतिहासिक पल
WWE इस इवेंट को साऊदी के दर्शकों के लिए यादगार बनाना चाहता है तो उन्हें इसे एक बिग बजट हाउस शो बनाना होगा। दर्शकों को कुछ यादगार पल देने होंगे। रोमन बनाम लैसनर के मुकाबले से ऐसा हो सकता है। रेन्स अगर इस मैच को जीतने में सफल रहते हैं तो यह पहली बार होगा जब कोई बेल्ट इंग्लिश बोलने वाले देश के बाहर बदला जाएगा और इस वजह यह एक एतिहासिक पल होगा।
Edited by Staff Editor