रोमन रेंस (Roman Reigns) का हील किरदार पिछले 2 सालों से पूरे WWE यूनिवर्स के लिए बड़े आकर्षण का केंद्र बना रहा है। वो इस बीच रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को हराकर डबल चैंपियन भी बने। डबल चैंपियन बनना किसी भी सुपरस्टार के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है।मगर इतनी बड़ी उपलब्धि हासिल करने के बाद भी रेंस के लिए पिछले कुछ हफ्ते बेहद संघर्षपूर्ण रहे हैं। अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने के बाद ट्राइबल चीफ को अधिक मजबूत दिखाया जाना चाहिए था, लेकिन इस आर्टिकल में हम उन 4 कारणों के बारे में आपको बताएंगे कि क्यों रोमन रेंस का अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनना बुरी तरह फ्लॉप रहा है।#)WWE में उनका टाइटल पिछले एक महीने से डिफेंड नहीं हुआ हैWWE India@WWEIndiaWhat do you say? @DMcIntyreWWE @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown103182What do you say? @DMcIntyreWWE @WWERomanReigns @HeymanHustle #SmackDown https://t.co/Oj4aIrf4Hlजैसा कि हमने आपको बताया कि रोमन रेंस WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बने थे। ये बात जगजाहिर है कि चैंपियन बनने के बाद रेंस अधिकांश मौकों पर केवल बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट्स में परफॉर्म करते नजर आए हैं।ट्राइबल चीफ ने अभी तक अपना आखिरी मैच WrestleMania Backlash में लड़ा था, लेकिन उसमें उनका टाइटल दांव पर नहीं लगा था। वहीं अब खबरें सामने आ रही हैं कि रेंस इस साल Hell in a Cell प्रीमियम लाइव इवेंट को भी मिस कर सकते हैं। कंपनी के सबसे बड़े टाइटल का एक महीने से ज्यादा समय से डिफेंड ना होना दर्शा रहा है कि रेंस का अनडिस्प्यूटेड टाइटल रन बेहद खराब तरीके से आगे बढ़ रहा है।#)अन्य सुपरस्टार्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल रहाRoman Reigns@WWERomanReignsBorn with this blood. #WeTheOnes 🏽#WMBacklash321893907Born with this blood. #WeTheOnes ☝🏽#WMBacklash https://t.co/IiK6Beruweरोमन रेंस पिछले डेढ़ साल से भी ज्यादा समय से WWE के टॉप पर बने हुए हैं और इस दौरान उन्होंने दिग्गज सुपरस्टार्स समेत कंपनी के कई टॉप सुपरस्टार्स को मात दी है। उन्होंने जॉन सीना, गोल्डबर्ग और ब्रॉक लैसनर समेत कई नामी रेसलर्स को हराकर अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया है।मगर अब उनके अनडिस्प्यूटेड चैंपियन बनने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स को चैंपियन बनने का मौका नहीं मिल पा रहा है। पहले WWE और यूनिवर्सल टाइटल के रूप में कंपनी के पास 2 बेल्ट थीं, लेकिन रेंस के डबल चैंपियन बनने के बाद दूसरे सुपरस्टार्स के चैंपियन बनने की संभावनाएं पहले से भी आधी हो गई हैं।#)Raw से वर्ल्ड चैंपियन छिन गया हैRoman Reigns@WWERomanReignsWorld Traveling Undisputed Champion #WWELondon #WWEParis#TheLastNeedleMover187122030World Traveling Undisputed Champion #WWELondon #WWEParis#TheLastNeedleMover https://t.co/eSlEUS5gv6जैसा कि हमने आपको बताया कि WrestleMania 38 से पूर्व WWE के पास मेंस डिवीजन के लिए 2 टॉप टाइटल्स मौजूद थे। Raw के पास WWE चैंपियनशिप और SmackDown के पास यूनिवर्सल हुआ करता था, लेकिन मेनिया के टाइटल यूनिफिकेशन मैच में रेंस की ब्रॉक लैसनर पर जीत के बाद दोनों टाइटल्स ट्राइबल चीफ के पास आ गए हैं।चूंकि रेंस अभी ब्लू ब्रांड का हिस्सा हैं, इसलिए Raw के मेंस डिवीजन के पास कोई टॉप टाइटल नहीं बचा है। इसे Raw सुपरस्टार्स के साथ नाइंसाफी कहना भी गलत नहीं होगा क्योंकि जब तक रेंस, Raw में नहीं आएंगे तब तक रेड ब्रांड के सुपरस्टार्स को चैंपियन बनने का मौका नहीं मिलेगा।#)रोमन रेंस के पास कोई स्टोरीलाइन नहींRoman Reigns@WWERomanReignsRun of a Lifetime.374594069Run of a Lifetime. https://t.co/0CxLF8xVlXरोमन रेंस लंबे समय से WWE के फेस सुपरस्टार बने हुए हैं और इस समय वो पूरे प्रो रेसलिंग यूनिवर्स के सबसे बहुचर्चित सुपरस्टार्स में से एक हैं। इसलिए उनके पास हर समय किसी स्टोरीलाइन का होना अनिवार्य हो जाता है, लेकिन इस समय स्थिति कुछ बिगड़ी हुई नजर आ रही है।पिछले कुछ हफ्तों में ड्रू मैकइंटायर को उनके अगले संभावित चैलेंजर के रूप में देखा गया है, लेकिन इस समय कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार का इस्तेमाल दूसरी स्टोरीलाइन को बिल्ड करने के लिए किया जा रहा है। उनके पास कोई स्टोरीलाइन ना होना ही ये संकेत दे रहा है कि उनका अनडिस्प्यूटेड टाइटल रन कितने खराब तरीके से आगे बढ़ रहा है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।