#) रोमन रेंस vs जे उसो ही लेजिटीमेट विकल्प
Ad
रोमन रेंस vs जे उसो न सिर्फ WWE के लिए बेस्ट है, अभी के लिए यह एकमात्र लेजिटीमेट विकल्प नजर आ रहा है। ऐसा लग रहा है कि रोमन रेंस जैसा मोमेंटम किसी के भी पास नहीं है। किसी के पास टाइटल के लिए चैलेंज करने का मौका नहीं है। इस समय जो रोमन रेंस और जे उसो कर रहे हैं, वो कोई और नहीं कर सकता।
WWE अगर चाहती है, तो दोनों की राह को अलग कर सकती हैं, लेकिन जो मोमेंटम बिल्ड हो रखा है वो खराब हो सकता है। अगर कंपनी उस तरफ जाती है, जहां फैंस सोच रहे हैं तो बिल्ड अप के लिए बेस्ट रहेगा।
Edited by Mayank Mehta