WWE Elimination Chamber 2022 प्रीमियम लाइव इवेंट से पूर्व आखिरी स्मैकडाउन (SmackDown) एपिसोड में बहुत दिलचस्प सैगमेंट्स और मैच देखने को मिले। रोमन रेंस (Roman Reigns), रोंडा राउजी (Ronda Rousey) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) समेत अन्य सभी सुपरस्टार्स के मैचों को जबरदस्त तरीके से हाइप किया गया।इस बीच WWE को सैमी जेन के रूप में एक नया चैंपियन भी मिला है। आपको याद दिला दें कि पिछले साल दिसंबर महीने के एक SmackDown एपिसोड में गौंटलेट मैच को जीतकर सैमी जेन आईसी टाइटल के नंबर-1 कंटेंडर बने थे, इसलिए ब्लू ब्रांड के इस हफ्ते के एपिसोड में उन्हें शिंस्के नाकामुरा को चैलेंज करने का मौका मिला।WWE@WWEEat your heart out, @realjknoxville! We've got a new Intercontinental Champion! #SamiZaynForever #SmackDown8:03 AM · Feb 19, 20223909520Eat your heart out, @realjknoxville! We've got a new Intercontinental Champion! #SamiZaynForever #SmackDown https://t.co/hrnmIaa9Orजेन और नाकामुरा का मैच शानदार रहा, जिसके अंत में जीत दर्ज कर जेन तीसरी बार आईसी चैंपियन बन गए हैं। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर सैमी जेन के नए आईसी चैंपियन बनने के 4 बड़े कारणों पर।#)शिंस्के नाकामुरा आईसी चैंपियन के तौर पर अच्छा काम नहीं कर पाएशिंस्के नाकामुरा मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर्स में से एक हैं और पिछले साल अगस्त महीने के एक SmackDown एपिसोड में अपोलो क्रूज़ को हराकर नए आईसी चैंपियन बने थे। वो अगले करीब 6 महीनों तक चैंपियन बने रहे, लेकिन उनका ये चैंपियनशिप सफर ज्यादा यादगार नहीं बन पाया।Kim@kimberlasskick@ShinsukeN 📸#IntercontinentalChampion 2:31 AM · Feb 7, 202250455@ShinsukeN 📸#IntercontinentalChampion 💥💥 https://t.co/dWEE71tBLHसबसे खराब बात यह रही कि इन 6 महीनों के दौरान नाकामुरा को केवल एक बार अपने टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड करने के लिए बुक किया गया। खराब बुकिंग का नतीजा ये रहा कि नाकामुरा के पास स्टोरीलाइन तो थी, लेकिन चैंपियन होते हुए भी वो अच्छा रिस्पॉन्स नहीं बटोर पा रहे थे।ये कहना भी गलत नहीं होगा कि नाकामुरा की खराब बुकिंग से आईसी टाइटल की गरिमा को ठेस पहुंच रही थी। मगर सैमी जेन का कैरेक्टरट पिछले कई महीनों से दिलचस्प बना हुआ है और उनके नए चैंपियन बनने से WrestleMania 38 की फ्यूड को भी एक अलग एंगल से आगे बढ़ाया जा सकेगा।