WWE WrestleMania 39: 4 कारण क्यों Sami Zayn और Kevin Owens ने The Usos को हराकर अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप जीती

sami zayn kevin owens new tag team champions
सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस की चैंपियनशिप जीत के कारण

WWE: WWE WrestleMania 39 में उम्मीद के अनुसार बहुत धमाकेदार एक्शन देखने को मिला, लेकिन मेन इवेंट मैच सबसे बड़े आकर्षण का केंद्र बना। क्योंकि मेन इवेंट में द उसोज़ (The Usos) को सैमी ज़ेन (Sami Zayn) और केविन ओवेंस (Kevin Owens) की टीम के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम टाइटल्स को डिफेंड करना था।

Ad

मैच बहुत धमाकेदार रहा, जिसमें चारों सुपरस्टार्स ने अपनी टीम को जीत दिलाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन अंत में बेबीफेस टीम जीत दर्ज कर नई अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियन बन गई है। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं उन 4 बड़े कारणों के बारे में जिनसे सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस को द उसोज़ पर जीत मिली है।

#)WWE WrestleMania इस ऐतिहासिक टाइटल रन के खत्म होने के लिए सबसे सही इवेंट था

Ad

सैमी ज़ेन को जब पिछले साल द ब्लडलाइन का Honorary मेंबर बनाया गया, तभी रिपोर्ट्स सामने आने लगी थीं कि WrestleMania 39 में वो केविन ओवेंस के साथ मिलकर द उसोज़ को चैलेंज कर सकते हैं। इस स्टोरीलाइन को शानदार तरीके से बिल्ड किया गया और आखिरकार मेनिया से कुछ दिनों पहले ही सैमी और केविन का रियूनियन हुआ।

द उसोज़ पिछले 600 दिनों से भी ज्यादा समय से चैंपियन रहे थे और इस ऐतिहासिक टाइटल रन ने उन्हें इतिहास की सबसे महान टैग टीमों में से एक बना दिया था। वहीं द ब्लडलाइन के वर्चस्व को देखते हुए WrestleMania ही उनके चैंपियनशिप सफर को खत्म करने के लिए आदर्श इवेंट नज़र आ रहा था।

#)सैमी ज़ेन को WrestleMania मोमेंट जरूर मिलना चाहिए था

Ad

सैमी ज़ेन ने पिछले करीब एक साल में द ब्लडलाइन की स्टोरीलाइन को दिलचस्प बनाने में बहुत अहम योगदान दिया था। इस दौरान ज़ेन ने अपनी स्टोरीलाइन को सेल करने और अच्छे मैच लड़ने की काबिलियत से पूरी दुनिया को वाकिफ कराया। एक समय पर कहा जा रहा था कि उन्हें मेनिया में रोमन रेंस के खिलाफ मैच मिलना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हो सका।

इसके बावजूद उनके पास WrestleMania 39 में चैंपियन बनने का मौका था क्योंकि उन्हें द उसोज़ के खिलाफ मैच मिला। ज़ेन चाहे वर्ल्ड चैंपियन नहीं बन पाए, लेकिन WWE ने उन्हें टैग टीम चैंपियन बनाकर WrestleMania मोमेंट दिया है, जिसके वो हकदार हैं।

#)सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस कभी टैग टीम चैंपियन नहीं बने थे

Ad

ये बात किसी से छुपी नहीं है कि सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस रियल लाइफ फ्रेंड्स हैं और WWE में NXT के दिनों से साथ काम करते आ रहे हैं। उन्होंने कई बार रिंग में एक-दूसरे की बुरी हालत भी की है और एकसाथ भी काम किया है, लेकिन कभी टैग टीम चैंपियन नहीं बन पाए थे।

वो WrestleMania 39 के बिल्ड-अप में एक ऐसी स्टोरीलाइन का हिस्सा रहे, जिसे देखने के लिए फैंस बहुत उत्साहित थे। रोस्टर में इस समय ऐसी कोई टीम नहीं थी जिसे द उसोज़ की एक टॉप चैलेंजर टीमों में से एक के रूप में बिल्ड किया गया हो, लेकिन ज़ेन और ओवेंस को बहुत जबरदस्त मोमेंटम हासिल था, इसलिए WrestleMania जैसे बड़े इवेंट में उन्हें पहली बार चैंपियन बनाने का फैसला फैंस के लिए बहुत यादगार रहा है।

#)सैमी ज़ेन के हाथों द ब्लडलाइन के अंत की शुरुआत होनी थी

Ad

जैसा कि हमने आपको बताया कि सैमी ज़ेन एक समय पर द ब्लडलाइन का अभिन्न हिस्सा बन चुके थे, लेकिन जब स्टोरीलाइन में केविन ओवेंस की एंट्री हुई तब रोमन रेंस ने Honorary मेंबर का फायदा उठाना शुरू किया। ओवेंस को कई मौकों पर ज़ेन को समझाते हुए देखा गया, इसके बावजूद पूर्व आईसी चैंपियन मानने को तैयार नहीं थे कि ट्राइबल चीफ उनका कुछ बुरा कर सकते हैं।

मगर जब Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन मेंबर्स ने मिलकर ओवेंस को पीट-पीटकर अधमरा किया तब ज़ेन अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख सके, इसलिए उन्होंने अपने रियल लाइफ फ्रेंड को बचाने के लिए रोमन पर हमला कर दिया।

असल में ज़ेन का बदला तभी पूरा होगा जब वो द ब्लडलाइन को पूरी तरह खत्म कर देंगे क्योंकि इस ग्रुप के प्रति वफादार रहने के बावजूद उन्हें धोखा मिला था। अब WWE WrestleMania में द उसोज़ को हराने के साथ ही उन्होंने अपने लक्ष्य को पूरा करने की ओर पहला कदम आगे बढ़ा दिया है।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications