WrestleMania 39: द ब्लडलाइन (The Bloodline) ग्रुप में सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने अपनी अलग ही पहचान बनाई है। ये WWE के सबसे खतरनाक फैक्शन्स में से एक हैं। हालांकि, रोमन रेंस (Roman Reigns) ने अब सैमी ज़ेन को ग्रुप निकाल दिया है। सैमी ने रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2023 में रोमन रेंस पर अटैक कर दिया था।कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble मैच जीता है और अब वो WrestleMania 39 के मेन इवेंट में रोमन रेंस का सामना करेंगे। हालांकि, Elimination Chamber में सैमी ज़ेन के खिलाफ रोमन रेंस अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। अगर इस मैच में सैमी हारते हैं, तो भी WWE को उन्हें WrestleMania 39 के मेन इवेंट में शामिल करना चाहिए। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों सैमी ज़ेन को WrestleMania 39 के मेन इवेंट में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के साथ शामिल करना चाहिए। 4- सैमी ज़ेन WWE Elimination Chamber में जीत हासिल कर लेते हैं, तो उन्हें जगह मिल जाएगी 💎We🐁Are🐀All🐁Lab🐀Rats💎🚨🦍🚀🌚 🌈⃤ 🤘🇺🇸✝️@YALLLLNEEDJESUSThis was the BEGINNING of the END! USO means BROTHER Roman Reigns has never been an USO! He’s only been about the 1-himself. Jey Uso never forgot about this moment…neither did we!#jeyuso #royalrumble2023 #royalrumble #SamiZayn #wwe #kevinowens #uso 1267166This was the BEGINNING of the END! USO means BROTHER Roman Reigns has never been an USO! He’s only been about the 1-himself. Jey Uso never forgot about this moment…neither did we!#jeyuso #royalrumble2023 #royalrumble #SamiZayn #wwe #kevinowens #uso https://t.co/KQCZoV2sFdसैमी ज़ेन 8 फरवरी को Elimination Chamber में अपने होमटाउन मॉन्ट्रियल में रोमन रेंस के खिलाफ नज़र आएंगे। इस मैच में रोमन रेंस अपना टाइटल सैमी ज़ेन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इस मैच में सैमी ज़ेन सभी को हैरान करते हुए रोमन रेंस को हराकर अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।अगर इस मैच में सैमी ज़ेन को जीत मिल जाती है, तो रोमन रेंस अपने रीमैच की मांग कर सकते हैं। उनकी इस मांग के बाद WWE WrestleMania 39 के मेन इवेंट को ट्रिपल थ्रेट बना सकता है, जिसमें सैमी ज़ेन, कोडी रोड्स और रोमन रेंस नज़र आ सकते हैं। WWE पिछले कई सालों में WrestleMania के मेन इवेंट में ट्रिपल थ्रेट मैच बुक कर चुका है। ऐसे में फैंस को एक बार फिर से ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिल सकता है।3- सैमी ज़ेन WrestleMania 39 के मेन इवेंट का हिस्सा बनना डिजर्व करते हैंWrestlingWorldCC@WrestlingWCCChris Jericho wouldn’t mind seeing Roman Reigns vs Sami Zayn at Wrestlemania 39 3587315Chris Jericho wouldn’t mind seeing Roman Reigns vs Sami Zayn at Wrestlemania 39 🏆 https://t.co/ki79s0Nl1vसैमी ज़ेन अपने होमटाउन के सामने अपने करियर के सबसे बड़े मैच में दिखाई देंगे। कुछ फैंस इसे उनकी मेहनत कह रहे हैं। कई फैंस का मानना है कि हाल के समय में जितनी मेहनत सैमी ज़ेन ने की है। उन्हें उसके फल के रूप में WrestleMania के मेन इवेंट में जगह मिलनी चाहिए। WWE इससे पहले भी इस तरह के हालात में रह चुका है। उन्होंने डेनियल ब्रायन को WrestleMania 30 के मेन इवेंट में शामिल किया था। उन्हें डर था कि फैंस मेन इवेंट के दौरान अन्य स्टार्स के खिलाफ हो जाएंगे। ऐसे में WWE फिर से वही फैसला कर सकता है। अगर सैमी ज़ेन इस मैच में शामिल नहीं होते हैं, तो फैंस कोडी के खिलाफ भी हो सकते है।2- सैमी ज़ेन की पॉपुलैरिटी की वजह से उन्हें मैच में शामिल किया जा सकता हैWrestling News@WrestlingNewsCoRemembering the good times Sami Zayn had with The Bloodline.87391136Remembering the good times Sami Zayn had with The Bloodline.https://t.co/mef6VXfJ9vWWE फैंस लगातार सैमी ज़ेन का सपोर्ट कर रहे हैं। फैंस उन्हें WrestleMania के मेन इवेंट में शामिल होने के लिए पुश कर रहे हैं, लेकिन कोडी रोड्स ने मेंस Royal Rumble मैच जीतकर ये हक जीता है। ऐसे में वो मेन इवेंट का हिस्सा बनेंगे। ऐज ने भी मेंस Royal Rumble मैच जीतकर WrestleMania 37 के मेन इवेंट में जगह बनाई थी। बाद में WWE ने इस मैच को ट्रिपल थ्रेट बना दिया था। ऐसे में WWE एक बार फिर से इस मैच को ट्रिपल थ्रेट बना सकता है। सैमी ज़ेन इस समय WWE के सबसे बड़े फेस स्टार के रूप में आगे आ रहे हैं, जिस वजह से भी WWE उन्हें मेन इवेंट सीन के लिए पुश करने का फैसला कर सकता है।1- रोमन रेंस बिना पिन हुए मैच हार सकते हैंPublic Enemies Podcast@TheEnemiesPE3This storyline has so many layers to it, but we’re not talking enough about Jimmy Uso revealing his jealousy of Jey and Sami Zayn’s newfound friendship. My man was screaming “THIS YOUR BROTHER?? NAH, I’M YOUR BROTHER”133381471This storyline has so many layers to it, but we’re not talking enough about Jimmy Uso revealing his jealousy of Jey and Sami Zayn’s newfound friendship. My man was screaming “THIS YOUR BROTHER?? NAH, I’M YOUR BROTHER” https://t.co/MPCnv2TzcpWrestleMania 39 के मेन इवेंट में सैमी ज़ेन को शामिल करने से WWE के पास बुकिंग को लेकर विकल्प सामने आ जाएंगे। इस मैच में रोमन रेंस बिना पिन हुए हार सकते हैं। कोडी रोड्स, सैमी ज़ेन को हराकर अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन बन सकते हैं।इसके बाद रोमन रेंस रीमैच की डिमांड कर सकते हैं। बाद में WWE उनके और कोडी के बीच स्टोरीलाइन शुरू कर सकता है। यह स्टोरीलाइन SummerSlam तक के लिए WWE बुक कर सकता है। इस स्टोरीलाइन में फैंस को कई यादगार मैच भी देखने को मिल सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।