WWE एक्सट्रीम रूल्स (Extreme Rules) 2021 पीपीवी का इंतज़ार समाप्त हो चुका है। शो की शुरुआत 6-मैन टैग टीम मैच से हुई थी, जिसमें द न्यू डे (बिग ई, कोफी किंग्सटन और ज़ेवियर वुड्स) ने बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), एजे स्टाइल्स (AJ Styles) और ओमोस (Omos) की टीम को हराया।पीपीवी में कई अन्य दिलचस्प मुकाबले देखने को मिले, इन्हीं में से एक में बैकी लिंच (Becky Lynch) को बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करना था। दोनों के बीच शुरू से लेकर अंत तक जबरदस्त फाइट हुई, लेकिन मैच जैसे ही अपने फिनिशिंग मोमेंट्स में पहुंचा, तभी साशा बैंक्स (Sasha Banks) ने वापसी कर दोनों सुपरस्टार्स पर अटैक कर दिया।बैंक्स के हमले के कारण इस मैच का परिणाम डिसक्वालीफिकेशन से आया, इस वजह से कोई टाइटल चेंज नहीं देखा गया। अब सवाल हैं कि साशा की वापसी का SmackDown विमेंस चैंपियनशिप स्टोरीलाइन पर क्या असर पड़ने वाला है। इसलिए आइए डालते हैं नजर WWE Extreme Rules 2021 में साशा की वापसी के 4 बड़े कारणों पर।WWE में बियांका ब्लेयर से फ्यूड को जारी रखने के लिएWWE@WWE"I'll see the two of you this Friday."See you on #SmackDown, @SashaBanksWWE! #ExtremeRules7:44 AM · Sep 27, 202164161234"I'll see the two of you this Friday."See you on #SmackDown, @SashaBanksWWE! #ExtremeRules https://t.co/7no4VJCDNUबैकी लिंच मौजूदा SmackDown विमेंस चैंपियन हैं और ये टाइटल उन्होंने WWE SummerSlam 2021 में बियांका ब्लेयर को हराकर अपने नाम किया था। मगर आपको याद दिला दें कि SummerSlam में साशा बैंक्स को ब्लेयर के खिलाफ मैच मिला था, लेकिन किसी कारणवश उन्हें मैच से बाहर होना पड़ा।उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर कार्मेला को बुलाया गया, लेकिन अगले ही पल बैकी ने उनपर अटैक कर ब्लेयर को चैलेंज कर दिया था। ब्लेयर ने चैलेंज को स्वीकार किया मगर केवल 26 सेकंड में चैंपियनशिप मैच हार बैठी थीं। इस सबसे पहले WrestleMania 37 में बैंक्स को हराकर ब्लेयर नई चैंपियन बनी थीं।WWE@WWENO ONE IS SAFE FROM THE BOSS.#ExtremeRules #WomensTitle @SashaBanksWWE7:43 AM · Sep 27, 20212823715NO ONE IS SAFE FROM THE BOSS.#ExtremeRules #WomensTitle @SashaBanksWWE https://t.co/oJZoFT5I8Eअसल में बैंक्स को SummerSlam में चैंपियनशिप रिमैच मिलने वाला था। बैंक्स को उस रिमैच का अभी भी इंतज़ार है और अब उम्मीद की जाने लगी है कि Extreme Rules पीपीवी में वापसी के बाद संभव ही उन्हें SmackDown चैंपियनशिप रिमैच मिलने वाला है।