3- WWE में सभी मेल चैंपियंस हील सुपरस्टार हैं
इस वक्त WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown में हील सुपरस्टार्स का दबदबा है। यही वजह है कि नाकामुरा के चैंपियन बनने से पहले WWE के सभी चैंपियंस हील सुपरस्टार थे। इस वक्त रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन, बॉबी लैश्ले WWE चैंपियन, शेमस यूएस चैंपियन और आईसी टाइटल हारने वाले क्रूज भी एक हील सुपरस्टार थे। देखा जाए तो इस वक्त एक बेबीफेस चैंपियन की सख्त जरूरत थी। शायद यही वजह है कि नाकामुरा नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे।
2- SmackDown सुपरस्टार शिंस्के नाकामुरा लंबे समय से चैंपियन नहीं बने थे
शिंस्के नाकामुरा ने WWE में आखिरी बार Extreme Rules 2020 पीपीवी में सिजेरो के साथ मिलकर SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप पर कब्जा किया था, जिसे वो इसी साल हार भी गए थे। वहीं, वह Extreme Rules 2019 में पहली बार आईसी चैंपियन बने थे और जनवरी 2020 में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनसे टाइटल जीत लिया था।
नाकामुरा ने काफी समय से WWE में कोई सिंगल्स टाइटल नहीं जीता था और शायद यह वजह हो सकती है कि नाकामुरा इस हफ्ते SmackDown में क्रूज को हराकर नए आईसी चैंपियन बनने में कामयाब रहे।