3- मैचों की संख्या
Raw और SmackDown में मैचों की संख्या में काफी फर्क है। दरअसल, पिछले दो हफ्ते के स्टैट्स निकाले जाएं चीज़ें साफ जरूर हो जाएगी। पिछले दो हफ्ते से SmackDown के एपिसोड में 4 मैच देखने को मिल रहे हैं। इसके चलते दो घंटे में सैगमेंट्स के साथ WWE अपने इन मैचों को जोड़ देता है।
साथ ही हर सुपरस्टार को मैच में अपना प्रदर्शन दिखाने का पर्याप्त समय दिया जाता है। दूसरी ओर Raw सिर्फ SmackDown से एक घंटे लंबा रहता है। इसके बावजूद भी Raw में 8 या उससे ज्यादा मैच देखने को मिलते हैं। देखा जाए तो Raw के एपिसोड के पास एक घंटा ज्यादा रहता है और वो इस दौरान SmackDown के मुकाबले 4 अधिक मैच बुक करते हैं। एक एपिसोड में 8 मैच होते हैं और कई सुपरस्टार्स को सही तरह से मैच में समय नहीं मिल पाता है। इसके चलते SmackDown बेहतर रहता है क्योंकि मैच की क्वालिटी ज्यादा समय मिलने से बेहतर रहती हैं।