2- SmackDown का टैग टीम डिवीजन
SmackDown का टैग टीम डिवीजन सही मायने में Raw के एपिसोड से काफी ज्यादा बेहतर है। Raw में इस समय न्यू डे और वाइकिंग रेडर्स के अलावा कोई प्रोफेशनल टैग टीम नहीं है। इसके साथ ही एजे स्टाइल्स और ओमोस, रिडल और रैंडी ऑर्टन की जोड़ी ने मिलकर जरूर ही पिछले कुछ महीने में टैग टीम डिवीजन में सुधार किया है।
इसके बावजूद SmackDown में पिछले कई महीनों से टैग टीम डिवीजन बेहतर दिखाई दे रहा है। SmackDown के पास स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स, रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक, अल्फा अकेडमी और डर्टी डॉग्स के रूप में टैग टीम मौजूद है। इसके साथ ही द उसोज़ भी अब दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में देखकर पता लगाया जा सकता है कि SmackDown का टैग टीम डिवीजन बेहतर है।
Edited by Ujjaval Palanpure