हर शो की अपनी खासियत है, पर रॉ की बात ही निराली है।
Advertisement
स्मैकडाउन ने लगभग हर सप्ताह रेटिंग्स और आलोचकों के द्वारा रॉ को काफी चोट पहुंचाई है लेकिन पिछले कुछ वक्त में रॉ ने दमदार वापसी की है।
अब एलिमिनेशन चेंबर बेहद नज़दीक है और उसके बाद उसकी परिणिति होगी रैसलमेनिया पर, तो ये ज़रूरी है कि आप रॉ को ज़रूर देखें क्योंकि WWE ने अद्भुत स्टोरीलाइन्स और मैचेज़ के द्वारा उसे वापस रेस में ला खड़ा किया है।
आज हम आपको बताते हैं वो 4 कारण जिनकी वजह से आपको रॉ ज़रूर देखना चाहिए:
#4 इलायस
एक समय पर अंडरटेकर और केन तो उसके बाद स्टोन कोल्ड तथा रॉक। ये हैं कुछ किरदारों के नाम जिनको WWE ने काफी तरजीह दी, पर बदलते वक्त के साथ WWE ने इससे तौबा कर लिया है और वो चाहती है कि फैंस को एक अच्छे स्तर की रैसलिंग और मैचेज़ मिलें, जो उन्हें एंटरटेन कर सकें।
इलायस ने NXT से मेन रॉस्टर पर जबसे कदम रखा है वह अपने किरदार से ना केवल फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं, बल्कि उनकी रैसलिंग भी कमाल की है।
उनका गिटार वाला शो भी कमाल करता है क्योंकि वह जिस भी जगह जाते हैं, वहां के फैंस को कमतर बताते हैं, लेकिन वह उसे अपने रिंग में प्रदर्शन से पूरा कर देते हैं। इसलिए फैंस उनके गिमिक और मैच एन्जॉय करते हैं।