#2 इंडी मुकाबले
जब आप इंडी मैचेज़ की बात करते हैं तो आपको याद आता है NXT या 205 लाइव जहां पीट डन, सिएन अल्मास, जॉनी गर्गानो और सेड्रिक एलेक्ज़ेंडर काफी तेज मैचेज़ लड़ते हैं। इस सप्ताह WWE ने वो धमाल फेटल 5 वे में किया जब फिन, सैथ और अपोलो ने कुछ इस तरह के मूव्स दिखाए। ब्रे और मैट ने पुराने तरीके को बरकरार रखा ताकि फैंस को वो भी दिखे। फैंस मैच के दौरान कई बार उत्साहित दिखे जो कि किसी को भी मैच में रोमांचित बनाए रख सकता है।
Edited by Staff Editor