#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन
'मॉन्स्टर अमंग मेन' ब्रॉन स्ट्रोमैन हर हफ्ते रॉ पर होते हैं और वह अपना किरदार लगातार बेहतर कर रहे हैं। इनसे पहले कर्ट और रॉक ने भी हर कहानी या सेगमेंट को अच्छा बनाया जिसका वह हिस्सा रहे। ब्रॉन ज़बरदस्त पिटाई के बावजूद मॉन्स्टर लगते हैं। वह एम्बुलेंस उठाकर अद्भुत शक्ति का मुजायरा करते हैं पर वहीं डबल बैस वाला गिटार उठाकर और गीत गुनगुनाकर फैंस के मनोरंजन भी करते हैं, या यूं कहें कि उन्हें गुदगुदाने पर मजबूर करते हैं। ये दिखाता है कि उन्होंने कितनी मेहनत की है, या राइटर्स ने उन्हें कितना अद्भुत बना दिया है ताकि हम उन्हें हर सप्ताह रॉ पर देखें। उन्हें एलिमिनेशन चेंबर में रख दीजिए और आपने एक विस्फोटक मैच की नींव रख दी। लेखक: एडम डोरमर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor