4 कारण क्यों Uncle Howdy ने WWE Royal Rumble 2023 में LA Knight पर हमला करके Bray Wyatt का साथ दिया

अंकल हाउडी पर इस समय सभी की निगाह टिकी हुई है
WWE में Uncle Howdy पर इस समय सभी की निगाह टिकी हुई है

WWE Royal Rumble 2023: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2023) के दौरान फैंस को कई यादगार पल देखने को मिलें हैं। शो में बड़े स्टार्स के रिटर्न हुए। शो में नाया जैक्स (Nia Jax), कोडी रोड्स (Cody Rhodes), लोगन पॉल (Logan Paul) और चेल्सी ग्रीन (Chelsea Green) जैसे स्टार्स वापस आए। इसके अलावा सैमी ज़ेन (Sami Zayn) ने सभी को हैरान करते हुए रोमन रेंस (Roman Reigns) पर ही हमला कर दिया था। इस अटैक के बाद द ब्लडलाइन (The Bloodline) ने उनकी काफी ज्यादा पिटाई की थी।

शो के सबसे दिलचस्प मुकाबलों में से पिच ब्लैक मैच था। इस मुकाबले में ब्रे वायट की इन-रिंग वापसी हुई। इस मैच में द ईटर ऑफ वर्ल्ड्स ने एलए नाइट को मात दी थी। इस मुकाबले के बाद Uncle Howdy ने एलए नाइट पर अटैक कर दिया था। कई लोगों के मन में सवाल होगा कि उन्होंने ऐसा किस कारण से किया। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 कारणों के बारे में बात करेंगे, क्यों Uncle Howdy ने एलए नाइट पर Royal Rumble 2023 में हमला किया।

4- WWE Royal Rumble 2023 में Uncle Howdy ने Bray Wyatt को अपनी तरफ रखने के लिए LA Knight पर हमला किया

One of the great concept deliver to us by #WWE #breywyatt is superb in his game. #RoyalRumble #RoyalRumble #WrestleMania #WrestleMania39 https://t.co/DIFv0dS7VI

WWE में वापस आने के बाद ही ब्रे वायट लगातार खुद को Uncle Howdy से दूर रखने की कोशिश कर रहे है। वो कई बार अपने प्रोमो में भी कह चुके हैं कि वो फिर से ईविल नहीं बनना चाहते हैं। उनके बीच एक बार काफी ज्यादा विवाद हो गया था। इस दौरान Uncle Howdy ने उनपर अटैक भी किया था।

अब Uncle Howdy लगातार ब्रे वायट की मदद कर रहे हैं। वो उनके सैगमेंट में भी दिखाई दे रहे हैं। वो लगातार ब्रे वायट को गाइड करने की कोशिश कर रहे हैं। इसी वजह से उन्होंने एलए नाइट पर अटैक भी किया था, ताकि ब्रे वायट उनके साथ रहें।

3- Uncle Howdy अपना इम्पैक्ट बनाना चाहते हो

Uncle Howdy needs some glasses. This was bad… #RoyalRumble https://t.co/hqNwVb8bsj

ब्रे वायट और एलए नाइट के बीच स्टोरीलाइन में Uncle Howdy काफी ज्यादा इन्वॉल्व हुए हैं। एक तरफ जहां ब्रे वायट और एलए नाइट अपने-अपने कैरेक्टर को प्ले कर रहे थे, वहीं Uncle Howdy लगातार अजीब से वीडियो पैकेज और सैगमेंट्स का हिस्सा बन रहे थे।

वो एलेक्सा ब्लिस के साथ भी सैगमेंट में नज़र आ रहे थे। इस अटैक के पीछे एक वजह ये भी हो सकती है कि Uncle Howdy WWE Royal Rumble के दौरान अपना एक अलग इम्पैक्ट बनाना चाहते हो। इसके अलावा ब्रे वायट के इस मैच को और ज्यादा यादगार बनाने के लिए भी वो ऐसा कर सकते हैं।

2- एलए नाइट से Uncle Howdy को शायद नफरत हो

Uncle Howdy completely missed LA Knight#RoyalRumblehttps://t.co/xBMTLa1QF9

इस बात की संभावना है कि Uncle Howdy ने ब्रे वायट को प्रभावित करने या लॉकर रूम को एक संदेश भेजने के लिए WWE Royal Rumble के दौरान नाइट पर हमला किया हो। इसके अलावा ये भी हो सकता है कि वो एलए नाइट को बिल्कुल भी पसंद नहीं करते होंगे।

इसमें कोई भी शक नहीं है कि एलए नाइट का इन-रिंग वर्क काफी ज्यादा अच्छा है। वो लगातार सुपरस्टार्स की बेइज्जती करके उन्हें नीचा दिखाते रहते हैं। वो अंडरटेकर को लेकर भी कई बेकार बातें कर चुके हैं। ऐसे में Uncle Howdy ने उनपर अटैक किया हो, ताकि वो उन्हें सबक सीखा सकें।

1- ब्रे वायट के कहने पर Uncle Howdy ने किया था हमला

फैंस के पास WWE Royal Rumble 2023 से पहले ब्रे वायट और Uncle Howdy के बारे में कई थ्योरी थी। कुछ थ्योरी दूसरों की तुलना में थोड़ी अधिक अनोखी हैं लेकिन ये दोनों ही कैरेक्टर काफी ज्यादा दिलचस्प हैं।

रिटर्न के बाद से ही ब्रे वायट लगातार अपने कैरेक्टर में बदलाव कर रहे हैं। वो अभी भी पूरी तरह से खुद को ईविल फॉर्म में नहीं लाना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने Uncle Howdy की मदद ली और उनके ही कहने पर Uncle Howdy ने एलए नाइट पर हमला किया होगा।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment