#3 इस शो पर अमूमन टाइटल नहीं हारे जाते
इस शो पर अमूमन लोग टाइटल नहीं हारते जब तक कि वो रॉयल रंबल मैच में दांव पर ना हो (रॉयल रंबल 2016 इसका एक उदाहरण है)। अब जब इस मैच, और रैसलमेनिया पर मैच का निर्णय निश्चित है तो क्यों ना ऐसा हो कि कुछ रोमांच ही बनाया जाए, ताकि लोग इस मैच को देखें। ऐसे में अगर ब्रॉक इन दो ज़बरदस्त रैसलर्स को हरा देते हैं, तो रैसलमेनिया तक जाते हुए वो काफी ताकतवर रैसलर लगेंगे।
Edited by Staff Editor