#4 WWE के लिए दोगुना फायदा
अब जैसा हमने आपको पहले ही बताया कि इस मैच में दो मॉन्स्टर्स संग लड़कर ब्रॉक एक बहुत ही शक्तिशाली रैसलर बनकर उभरेंगे, तो वहीं केन और ब्रॉन इस रॉयल रंबल मैच के बाद भी अपनी लड़ाई जारी रख सकते हैं, जबतक कि कंपनी इनके लिए कोई अलग कहानी या रास्ता नहीं तलाशती। एक तरह से कम्पनी इस एक मैच से दो निशाने साध सकती है। लेखक: रैसलिंग मास्टर, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor