4 कारण जो ये बताते हैं कि ब्रॉन स्ट्रोमैन को Elimination Chamber मैच जीतना चाहिए

#3 ब्रॉन स्ट्रोमैन अपने चरम पर हैं

youtube-cover

स्ट्रोमैन ने पिछले साल काफी गति पाई है। रोमन रेंस के साथ उनका झगड़ा 2017 का सर्वश्रेष्ठ झगड़ा था। समरस्लैम के मेन इवेंट में जाने से पहले स्ट्रोमैन अपने चरम पर थे और उस मैच के सबसे बड़े स्टार थे। ब्रुकलिन में लैसनर के खिलाफ उनका मैच एक क्लासिक बन गया। समरस्लैम के मैन इवेंट में यह साफ हो गया था कि रैसलमेनिया 34 का मेन इवेंट स्ट्रोमैन बनाम लैसनर होना चाहिए।

स्ट्रोमैन तब से लैसनर की राह के सबसे बड़े कांटे बने हुए हैं। उन्होंने नो मर्सी से पहले हर हफ्ते लैसनर को चित किया, लेकिन आखिरकार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उन्होंने यह एक बार फिर Royal Rumble से पहले किया जहां कैन को लैसनर ने पिन किया। स्ट्रोमैन ने चिल्लाकर कहा कि लैसनर ने उन्हें नहीं हराया।

यूनिवर्सल चैंपियनशिप नहीं जीत पाने और केन के साथ उनके ठंडे झगड़े ने उनके गति को किसी भी तरीके से प्रभावित नहीं किया है। स्ट्रोमैन ने Royal Rumble के बाद और ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त की है और रॉ‌ के मुख्य आकर्षण बनें हैं।

स्ट्रोमैन अभी अपने चरम पर है और पिछले साल लैसनर के साथ उनका एक लंबा इतिहास बना है। क्यों ना वह एलिमिनेशन चैंबर जीतकर रैसलमेनिया में लैसनर का सामना करें?