इफ यू एवर डाउटेड मी यू डोंट हैव अ क्लू! यह लाइन जिगलर के एंट्रेंस म्यूजिक से लिया गया है। अगर वह रविवार को जीतते हैं तो ही इस म्यूजिक का अर्थ स्पष्ट होगा। तो आइए बात करते हैं ऐसे 4 कारणों पर आखिर क्यों जिगलर को इस मैच का विजेता बनना चाहिए।
#4 यह वर्तमान स्टोरीलाइन के लिए फिट बैठता है
जिगलर यूएस टाइटल जीतने और उसे रिंग में छोड़ने के बाद से दिखाई नहीं दिए हैं। इस कारण से लोग उनके बारे में बात करने लगे हैं और अगर इसका यही लक्ष्य था तो यह उद्देश्य पूरा हो गया है। कई लोगों यह मान रहे हैं कि वह रैसलमेनिया में यूएस चैंपियन बॉबी रूड से भिड़ने आएंगे। लेकिन क्या वह वापस आएंगे ? आखिर क्यों कोई इस बेल्ट को अपनी इक्च्छा से वापस करेगा और उसे पाने के लिए क्यों भिड़ेगा ? जिगलर वापसी के बाद रम्बल मैच जीतना चाहेंगे और यह साबित करना चाहेंगे कि उन्होंने यह चैंपियनशिप इस लिए छोड़ा था क्योंकि वह इससे ज्यादा की उम्मीद करते हैं।
#3 शॉक फैक्टर का मौजूद होना
फेवरेट लिस्ट में तीसरे नंबर पर होने के बावजूद अगर जिगलर मैच जीतते हैं तो इससे पूरे WWE यूनिवर्स को आश्चर्यचकित कर सकते हैं। क्रिएटिव टीम ने काफी अच्छा काम किया है और इस वजह से जिगलर को पुश नहीं मिला है। जब भी वह कभी पुश के करीब दिखाई दिए हैं क्रिएटिव टीम ने जिगलर को बाहर किया है। द अथॉरिटी ने इसका प्रोमो में कई बार जिक्र किया है तो यह बात किसी से छिपी नहीं है। WWE ने शायद ऐसा इसलिए किया क्योंकि वह चाहते थे कि दर्शक उन्हें पसंद करें। दर्शक हमेशा मेहनती रैसलर्स को पसंद करते हैं और डॉल्फ भी काफी मेहनती हैं।
#2 तैयार नहीं हैं नाकामुरा
भविष्य में नाकामुरा एक मेन इवेंट स्टार होंगे, एजे स्टाइल्स और नाकामुरा को जब मौका मिलेगा तो वे शानदार प्रदर्शन करेंगे। लेकिन यह अभी नहीं होना चाहिए। बैरन कॉर्बिन, महल और जिगलर के साथ फिउड में नाकामुरा अपना छाप छोड़ने में नाकामयाब रहे हैं। स्मैकडाउन पर वह एक मेन इवेंट रैसलर की तरह दिखाई नहीं दिए हैं और इस वक्त उनके नाम पर कोई चर्चा नहीं हो रही है। एक बार उनको अच्छा बुकिंग मिल जाए फिर सबकुछ बदल जाएगा। रैसलमेनिया के बाद ऐसा हो सकता है और इसके बाद हमें समरस्लैम या अगले रैसलमेनिया में इनका एक अच्छा मैच देखने को मिल सकता है। विन्स को बड़े अवसरों पर हील बनाम फेस देखना पसंद है, ऐसे में फेस बनाम फेस का मुकबला होना काफी मुश्किल है। इस वक्त जिगलर अकेले हील हैं और इस वजह से स्टाइल्स के साथ उनका मुकाबला हो सकता है।
#1 कंपनी को दिया है बहुत कुछ
यह एक अहम मुद्दा है जिसे विन्स को समझना चाहिए। सीधे तौर पर उनको जीत की जरूरत है। डॉल्फ को रैसलिंग बहुत पसंद है और उन्होनें WWE को काफी कुछ दिया है। जब कोई मेन रोस्टर में डेब्यू करता है तो वे एनएक्सटी टैलेंट के लिए गेटकीपर का काम करते हैं। रैसलमेनिया में वह कभी भी सिंगल्स मैच के हिस्सा नहीं रहे हैं और उनके जैसे इंसान की इससे बड़ी बेइज्जती नहीं हो सकती।जिगलर ने कंपनी के लिए जो किया है उसके लिए उनको सम्मानित करने का वक्त आ गया है। क्रिएटिव टीम को अब उन्हें बढ़िया बुकिंग देना चाहिए। लेखक - डीन स्थाल्ह्म, अनुवादक - तनिष्क सिंह तोमर