#3 सीना द्वारा कर्ट एंगल को मिलेगा बड़ा मैच
Ad

कर्ट एंगल अब वैसे रैसलर नहीं रहे जैसे वो एक ज़माने में हुआ करते थे। आप कर्ट एंगल से उस फूर्ति और शानदार रैसलिंग की उम्मीद नहीं कर सकते जैसा कि लोग पहले करते थे। गिरती फिटनेस ही कर्ट एंगल के रिटायरमेंट लेने का एक बड़ा कारण भी है।
जॉन सीना को रिंग में हमेशा कम करके आंका जाता है। जब भी कोई अच्छा मैच होता है तो सारा श्रेय वो रैसलर ले जाता है जोकि जॉन सीना के सामने होता है। लेकिन सच ये है कि जॉन सीना जैसा एंटरटेनमेंट कोई और रैसलर नहीं कर सकता। साथ ही जॉन सीना एक स्टोरीटेलर भी हैं। और कर्ट एंगल, जॉन सीना के माध्यम से बहुत अच्छे से WWE की अपनी आखिरी कहानी पेश कर सकते हैं।
Edited by उदित अरोड़ा