4 कारण जो यह बताते है कि जॉन सीना को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जरूर जीतनी चाहिए
WWE सुपरस्टार जॉन सीना पिछले कई सालों से WWE का अहम हिस्सा बने हुए हैं। 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन जॉन सीना सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड टाइटल जीतने वाले सुपरस्टार रिक फ्लेयर की बराबरी चुके हैं। यह बताने की जरूरत नहीं है कि जॉन सीना कितने महान रैसलर हैं। सीना अपने करियर में उस जगह पहुंच चुके हैं जहां उन्हें सभी से सम्मान मिलता है।समरस्लैम पीपीवी पर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक बार फिर ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच मुकाबला होगा। हमारे ख्याल से अब वक्त आ गया है कि WWE को यूनिवर्सल टाइटल के लिए जॉन सीना को शामिल कर लेना चाहिए। इसी कड़ी में हम उन 4 कारणों के बारे में बात करने जा रहे हैं जो यह बताते हैं कि जॉन सीना को यूनिवर्सल चैंपियनशिप जरूर जीतना चाहिए।
टाइटल की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए
अगर आप एक नज़र WWE चैंपियंस पर डालेंगे तो आप देखेंगे कई दिग्गज सुपरस्टार्स ने इस इस चैंपियनशिप को जीती है। इनमें जॉन सीना, रिक फ्लेयर, हल्क होगन प्रमुख है। यहां तक की रोमन रेंस भी WWE चैंपियन बन चुके हैं।
वहीं अगर बात करें यूनिवर्सल चैंपियनशिप की तो अभी तक केवल सुपरस्टार्स ही इस टाइटल को जीत पाए हैं जिसमें फिन बैलर एक दिन के लिए, केविन ओवंस 188 दिन, गोल्डबर्ग 28 दिन के लिए चैंपियन बनें हैं। वहीं लैसनर पिछले रैसलमेनिया से यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं। हमारे ख्याल से यूनिवर्सल चैंपियनशिप को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के स्तर तक ले जाने के लिए सीना को एक बार यूनिवर्सल टाइटल जरूर जीतना होगा।
1 / 4
NEXT