जॉन सीना की जल्द से जल्द WWE वापसी के 4 बड़े कारण

'लेट्स गो सीना, सीना सक्स' वाली लाइन तो आपने काफी सुनी होगी, और वो भी तब जबकि जॉन सीना WWE टीवी पर नहीं आ रहे हैं। इसका सीधा अर्थ है कि सीना में वो स्टार पावर है जिसकी कंपनी को उम्मीद है और जिसकी वजह से मनी इन द बैंक के बाद कम्पनी समरस्लैम में इनकी स्टार पावर का इस्तेमाल कर चीजों को काफी अच्छा बना सकती है। इसके लिए ज़रूरी है कि कम्पनी एक स्टोरीलाइन बनाए, जिसमें सीना अच्छे से फिट हों और फैंस को पसंद भी आए। वो पहले भी वापस आ सकते हैं। आइए नज़र डालते हैं उन 4 कारणों पर जिससे सीना को वापस आना चाहिए:

ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने की चाह

अगर आपसे कहा जाए कि सीना अब भी एक ग्रैंड स्लैम चैंपियन नहीं है तो आप शायद यकीन ना करें, लेकिन ये सच है। जिस ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए रैंडी ऑर्टन को एक दशक का वक़्त लगा, उसी स्तर को सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस ने काफी कम समय में पा लिया। अब अगर आपको ये लगे कि इस समय पर इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतकर भला सीना को क्या फायदा होगा, तो आपको बताते चलें कि 2015 में जब इन्होंने यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप जीती थी, तो उसे काफी महत्वपूर्ण बना दिया था। वैसे इस समय सैथ रॉलिंस और मिज़ की वजह से वो बेहतर स्तर पर हैं, लेकिन सीना का नाम जुड़ने से बात अलग ही हो जाती है।

फुल सेल यूनिवर्सिटी में जबरदस्त मैच

जब यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप को जॉन सीना ने डिफेंड किया तो उन्होंने केविन ओवंस, सैमी जेन और सिज़ेरो के साथ ज़बरदस्त मैच लड़े, जिसकी वजह से उन रैसलर्स का करियर अगले स्तर पर पहुँच गया। अगर ट्रिपल एच द्वारा दिए गए एक जवाब को माना जाए तो जब उनसे ये पूछा गया कि सीना सरीखे रैसलर को क्या हम NXT में देख सकते हैं तो उनका जवाब हां था। अगर ऐसा होता है तो वैल्वेटीन ड्रीम सरीखे रैसलर के साथ उनका मैच किसी भी शो में जान डाल सकता है, क्योंकि ड्रीम का किरदार और उनके रिंग में मूव्स कमाल के होते हैं।

यूनिवर्सल चैंपियन के साथ एक मैच

ब्रॉक लैसनर का अगला मैच अभी निर्धारित नहीं है और हेमन के मौजूदा फेसबुक पोस्ट ने ये जताया है कि कोई भी रैसलर लैसनर के आस-पास भी नहीं है। फैंस ये चाहेंगे कि फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस सरीखे रैसलर्स लैसनर से उनका टाइटल ले लें, लेकिन उसकी सम्भावनाएँ कम हैं। बॉबी लैश्ले को एक बेबीफेस की तरह दिखाया जा रहा है, जबकि रेंस तो कई बार मौके पा चुके हैं।अंडरटेकर, रॉक और गोल्डबर्ग जैसे रैसलर्स का आकर उनसे टाइटल के लिए लड़ना संभव नहीं है लेकिन जॉन सीना के लिए ऐसा संभव है। जब 2014 के समरस्लैम में ये दोनों एक रिंग में थे तो लैसनर ने सीना को इतना पीटा कि एरीना में चुप्पी थी। उसके बाद नाइट ऑफ चैंपियंस पर उनके बीच मैच अच्छा था, लेकिन तभी सैथ रॉलिन्स ने मज़ा किरकिरा कर दिया। उसके बाद 2015 के रॉयल रंबल में वो और रॉलिंस लैसनर के साथ एक मैच में थे, लेकिन तब भी सीना जीत नहीं सके। चूंकि अपनी पूरी पोस्ट में हेमन बॉक्स ऑफिस की बात कर रहे थे तो इन दो रैसलर्स के बीच मैच एकदम बॉक्स ऑफिस सरीखा होगा, क्योंकि दोनों कम्पनी के सबसे ज़्यादा पैसे पाने वाले रैसलर्स हैं, और इनके बीच मैच टिकट्स को कभी भी बिकवा सकता है। इसके लिए समरस्लैम 2018 सबसे सही मौका होगा, अगर सही कहानी बनाई जा सके तो।

अंडरटेकर के साथ ड्रीम मैच

एक जबरदस्त मैच के लिए ज़रूरी होता है एक अच्छी कहानी, सही एक्जेक्यूशन और फिउड का बिल्डअप। इन दोनों के बीच फिउड पिछले साल सही से बिल्ड नहीं हुआ और फिर दोनों के पास यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना है जिसे वो पूरा करना चाहेंगे। ये दोनों लैसनर के साथ एक इतिहास रखते हैं जिसमें सीना की हार और अंडरटेकर का रैसलमेनिया पर हारना शामिल है। क्या हो अगर इनके बीच एक मैच हो जाए जो धमाल कर जाए? लेखक: एवर्न ड्रॉन; अनुवादक: अमित शुक्ला