फुल सेल यूनिवर्सिटी में जबरदस्त मैच
जब यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप को जॉन सीना ने डिफेंड किया तो उन्होंने केविन ओवंस, सैमी जेन और सिज़ेरो के साथ ज़बरदस्त मैच लड़े, जिसकी वजह से उन रैसलर्स का करियर अगले स्तर पर पहुँच गया। अगर ट्रिपल एच द्वारा दिए गए एक जवाब को माना जाए तो जब उनसे ये पूछा गया कि सीना सरीखे रैसलर को क्या हम NXT में देख सकते हैं तो उनका जवाब हां था। अगर ऐसा होता है तो वैल्वेटीन ड्रीम सरीखे रैसलर के साथ उनका मैच किसी भी शो में जान डाल सकता है, क्योंकि ड्रीम का किरदार और उनके रिंग में मूव्स कमाल के होते हैं।
Edited by Staff Editor