यूनिवर्सल चैंपियन के साथ एक मैच
ब्रॉक लैसनर का अगला मैच अभी निर्धारित नहीं है और हेमन के मौजूदा फेसबुक पोस्ट ने ये जताया है कि कोई भी रैसलर लैसनर के आस-पास भी नहीं है। फैंस ये चाहेंगे कि फिन बैलर, ब्रॉन स्ट्रोमैन और सैथ रॉलिंस सरीखे रैसलर्स लैसनर से उनका टाइटल ले लें, लेकिन उसकी सम्भावनाएँ कम हैं। बॉबी लैश्ले को एक बेबीफेस की तरह दिखाया जा रहा है, जबकि रेंस तो कई बार मौके पा चुके हैं।अंडरटेकर, रॉक और गोल्डबर्ग जैसे रैसलर्स का आकर उनसे टाइटल के लिए लड़ना संभव नहीं है लेकिन जॉन सीना के लिए ऐसा संभव है। जब 2014 के समरस्लैम में ये दोनों एक रिंग में थे तो लैसनर ने सीना को इतना पीटा कि एरीना में चुप्पी थी। उसके बाद नाइट ऑफ चैंपियंस पर उनके बीच मैच अच्छा था, लेकिन तभी सैथ रॉलिन्स ने मज़ा किरकिरा कर दिया। उसके बाद 2015 के रॉयल रंबल में वो और रॉलिंस लैसनर के साथ एक मैच में थे, लेकिन तब भी सीना जीत नहीं सके। चूंकि अपनी पूरी पोस्ट में हेमन बॉक्स ऑफिस की बात कर रहे थे तो इन दो रैसलर्स के बीच मैच एकदम बॉक्स ऑफिस सरीखा होगा, क्योंकि दोनों कम्पनी के सबसे ज़्यादा पैसे पाने वाले रैसलर्स हैं, और इनके बीच मैच टिकट्स को कभी भी बिकवा सकता है। इसके लिए समरस्लैम 2018 सबसे सही मौका होगा, अगर सही कहानी बनाई जा सके तो।