अंडरटेकर के साथ ड्रीम मैच
एक जबरदस्त मैच के लिए ज़रूरी होता है एक अच्छी कहानी, सही एक्जेक्यूशन और फिउड का बिल्डअप। इन दोनों के बीच फिउड पिछले साल सही से बिल्ड नहीं हुआ और फिर दोनों के पास यूनिवर्सल चैंपियन बनने का सपना है जिसे वो पूरा करना चाहेंगे। ये दोनों लैसनर के साथ एक इतिहास रखते हैं जिसमें सीना की हार और अंडरटेकर का रैसलमेनिया पर हारना शामिल है। क्या हो अगर इनके बीच एक मैच हो जाए जो धमाल कर जाए? लेखक: एवर्न ड्रॉन; अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor