#2 रैसलमेनिया 34 में डैनियल ब्रायन बनाम शेन मैकमैहन का मैच सेट करने के लिए
यह एक ऐसा मैच है जिसे पूरे विश्व के प्रशंसक देखना पसंद करेंगे। डैनियल ब्रायन ने लगभग चार वर्षों से रिंग में प्रतिस्पर्धा नहीं की है, और उनके वापसी के लिए "शोकेस ऑफ इम्मोर्टलस" के 34 वें संस्करण से बेहतर स्थान कोई नहीं होगा। डैनियल ब्रायन बनाम शेन मैकमैहन रैसलमेनिया 34 लिए क्यों महत्वपूर्ण है हम इस पर पहले ही चर्चा कर चुके हैं। ऐसा लगता है कि WWE यूनिवर्स अपने प्रशंसकों को वही दिखाना चाहते हैं जो वे देखना चाहते हैं।
Edited by Staff Editor