#3 केविन ओवंस और सैमी जेन की दोस्ती
ये दोनों रैसलर्स ना सिर्फ एक गुट और टैग टीम हैं बल्कि काफी अच्छे दोस्त भी हैं। और दोस्ती मुश्किल समय में और मजबूत होती। वे इस मुश्किल समय का सामना रविवार को करेंगे। पिछले कुछ हफ्तों में, हमने इस मित्रता को विशेष रूप से पनपते देखा है। अच्छी दोस्ती जैसे की ट्रिपल एच-शॉन माइकल्स, क्रिस बेन्वा-एडी गुरेरो, बतिस्ता-रे मिस्टिरियो ने हमेशा WWE के लिए एक अच्छा स्टोरीलाइन पेश किया है। यकीनन WWE इस मुददे को भुनाना चाहेगा। इन दोनों की जोड़ी पहले से ही बेबीफेस के लिए तैयार है।
Edited by Staff Editor