#4 करियर थ्रेट्निंग मैच ?
WWE में ओवंस-जेन का संयुक्त करियर की लंबाई एक दशक से भी कम है, इन दोनों का करियर थ्रेट्निंग मैच का हिस्सा होना उनके लिए काफी जल्दबाजी है। इस तरह के मैच WWE पहले तब देखें गए हैं जब कोई सुपरस्टार संन्यास लेने की योजना बना रहा हो या फिर WWE में शानदार उपलब्धी हासिल कर लिया हो। लेकिन अभी इन दोनों सुपरस्टार के पास काफी समय है और इन्हें बहुत कुछ हासिल भी करना है। इसलिए यह कहना मुश्किल नहीं है कि अगले मंगलवार को ये दोनों सुपरस्टार स्मैकडाउन लाइव पर नजर आएंगे। लेखक: पुनीत कनुगा, अनुवादक: तनिष्क सिंह तोमर
Edited by Staff Editor