WWE के सबसे बड़े पीपीवी रैसलमेनिया 35 के बाद हुई रॉ काफी दिलचस्प रही। रॉ के एपिसोड में ना केवल शानदार मुकाबले देखने को मिले बल्कि नए सुपरस्टार का डेब्यू भी देखने को मिला। लार्स सुलिवन लंबे समय से मेन रोस्टर में अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे और इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में आखिरकार उन्हें डेब्यू करने का मौका मिल ही गया।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 8 अप्रैल, 2019
रॉ के इस हफ्ते के एपिसोड में लार्स सुलिवन ने डेब्यू करते हुए कर्ट एंगल पर हमला किया और वहां से चले गए। भले ही लार्स सुलिवन ने रॉ में कोई मुकाबला नहीं लड़ा लेकिन उन्होंने रॉ में दस्तक देकर नए मुकाबलों के लिए फैंस में दिलचस्पी बढ़ा दी है।
लार्स सुलिवन द्वारा कर्ट एंगल पर हमला किए जाने के बाद कई फैंस इस बात को जानना चाहते हैं कि आखिर लार्स सुलिवन ने कर्ट एंगल पर हमला क्यों किया। तो आइए इसी कड़ी में एक नज़र डालते हैं रॉ के एपिसोड में लार्स सुलिवन द्वारा कर्ट एंगल पर हमला करने की 4 सबसे बड़ी वजह पर।
कर्ट एंगल का WWE में आखिरी मुकाबला बाकी है
पिछले कुछ सालों से कर्ट एंगल बिना किसी स्वार्थ के यंग टैलेंट को आगे बढ़ाने के लिए हार का सामना कर रहे हैं। रैसलमेनिया में भी बैरन कॉर्बिन के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद रैसलमेनिया के अगले दिए हुई रॉ में उन्होंने बैरन कॉर्बिन पर एक बार फिर अटैक किया।
इन सभी चीजों से एक बात तो तय है कि WWE में कर्ट एंगल को अभी फाइनल मुकाबला बाकी है। लार्स सुलिवन द्वारा अटैक इस ओर इशारा कर रहा है कि भविष्य में कर्ट एंगल उनके खिलाफ अपना आखिरी मुकाबला लड़ सकते हैं।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।
लार्स सुलिवन अब पूरी तरह से फिट हैं
फैंस पिछले काफी समय से लार्स सुलिवन के डेब्यू का इंतजार कर रहे थे लेकिन लार्स सुलिवन मानसिक रूप से पूरी तरह से फिट नहीं थे। यह बताने की जरूरत नहीं है कि मानसिक रूप से स्वास्थ्य ना होना एक बड़ी बीमारी है।
फिलहाल लार्स सुलिवन अब पूरी तरह से फिट हैं और मुकाबले के लिए तैयार हैं। ऐसे में रॉ में एंट्री के लिए उन्हें कुछ बड़ा करने की जरूरत थी और जैसा की आपने देखा की रॉ में उन्होंने कर्ट एंगल पर अटैक कर सभी को हैरान कर दिया।
सुर्खियों में आने का सबसे सही समय है
रैसलमेनिया 35 के बाद होने वाले गो-होम-शो पर सभी फैंस की नज़रे होती है। ऐसे में लार्स सुलिवन का रैसलमेनिया के बाद हुई रॉ में डेब्यू करना काफी शानदार रहा। इस हफ्ते रॉ में ज्यादा मुकाबले देखने को नहीं मिले जिससे लार्स सुलिवन को रॉ में डेब्यू करने के बाद सुर्खियों में आने का मौका मिला।
रैसलमेनिया 35 में कई पुरानी दुश्मनी और स्टोरीलाइन खत्म हो चुकी हैं। ऐसे में यह समय नई दुश्मनी और नई स्टोरीलाइन शुरू करने का है। हमारे ख्याल से लार्स सुलिवन के पास इस समय अच्छी स्टोरीलाइन में शामिल होने का पूरा मौका है।
जॉन सीना के खिलाफ संभावित मुकाबला
WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार जॉन सीना ने रैसलमेनिया 35 में अपनी सालों पुरानी गीमिक डॉक्टर ऑफ ठगनॉमिक्स के रूप में वापसी की है। उनकी वापसी के बाद अब WWE के पास सबसे बड़ी समस्या यह है कि वह जॉन सीना को किस सुपरस्टार के खिलाफ मुकाबले में वापसी करें।
लार्स सुलिवन के डेब्यू के बाद कंपनी के पास यह अच्छा विकल्प है कि वह सीना को लार्स सुलिवन के खिलाफ मुकाबले के लिए बुक कर सकता है। इससे लार्स सुलिवन के WWE में करियर को बिग पुश मिल सकता है।