2- SmackDown में लगातार नजर आना
ब्रॉक लैसनर काफी कम मौकों पर दिखाई देते थे। वो हर हफ्ते Raw के एपिसोड्स में नजर नहीं आते थे। इसी वजह से Raw में काफी समय तक टॉप चैंपियनशिप दिखाई नहीं देती थी। रोमन रेंस के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने कुछ ही एपिसोड्स मिस किए हैं वरना वो लगभग हर एक एपिसोड में दिखाई देते हैं।
SmackDown में रोमन रेंस बतौर यूनिवर्सल चैंपियन नजर आते रहे हैं। साथ ही वो हमेशा फैंस का ध्यान खींचने में सफल रहे हैं। इसी वजह से उनकी स्टोरीलाइंस खास बनी है और SmackDown की व्यूअरशिप स्थिर रही है। इसी वजह से कहा जा सकता है कि रोमन ने बतौर चैंपियन अच्छा काम किया है।
Edited by Ujjaval Palanpure