WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) को कंपनी के सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक माना जा सकता है। उन्होंने WWE में रहते हुए जबरदस्त काम किया है और इसी वजह से वो बड़ा नाम बनाने में सफल रहे हैं। रोमन रेंस के पास इस समय यूनिवर्सल चैंपियनशिप है और उन्हें चैंपियन रहते हुए काफी ज्यादा समय हो गया है।उन्होंने पेबैक (Payback 2020) में इस टाइटल पर कब्जा किया था और इसके बाद से वो चैंपियन बने हुए हैं और कोई भी उन्हें रोक नहीं पाया है। उन्होंने बतौर चैंपियन कई दिग्गजों का सामना किया है और उन्हें पराजित भी किया है। रोमन रेंस को चैंपियन रहते हुए 504 दिन हो गए और वो ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे ज्यादा दिनों तक यूनिवर्सल चैंपियन रहने का कीर्तिमान स्थापित कर चुके हैं।WWE@WWE Days of acknowledging our #UniversalChampion @WWERomanReigns.8:00 AM · Jan 13, 20221829226055️⃣ 0️⃣ 0️⃣ Days of acknowledging our #UniversalChampion @WWERomanReigns. https://t.co/32gA2tDe7rरोमन रेंस ने यूनिवर्सल चैंपियन के तौर पर जबरदस्त काम किया है। कुछ ऐसे कारण हैं जिनसे पता चला है कि आखिर क्यों रोमन रेंस सबसे अच्छे यूनिवर्सल चैंपियन हैं। इसलिए इस आर्टिकल में हम 4 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं जिनसे पता चलता है कि आखिर क्यों रोमन रेंस WWE इतिहास के सबसे अच्छे यूनिवर्सल चैंपियन हैं।4- WWE फैंस को रोमन रेंस ने बोर नहीं किया हैWWE@WWE"I'm the greatest of this generation. No questions asked."#SmackDown @WWERomanReigns8:25 AM · Jan 15, 20222787524"I'm the greatest of this generation. No questions asked."#SmackDown @WWERomanReigns https://t.co/Gn8OZ4343FWWE में कई बार सुपरस्टार्स लंबे समय तक चैंपियन रहते हैं लेकिन उनके टाइटल रन से फैंस बोर हो जाते हैं। इसी वजह से बाद में उन सुपरस्टार्स को खराब रिएक्शन मिलता है। कुछ महीनों पहले बिग ई (Big E) ने WWE चैंपियनशिप जीती थी। फैंस उन्हें चैंपियन बनते हुए देखना चाहते थे और WWE ने प्रशसंकों की इच्छा पूरी की।थोड़े समय बाद फैंस बिग ई के टाइटल रन से बोर हो गए। इसी वजह से उनसे टाइटल ले लिया गया। रोमन रेंस के लिए ऐसा नहीं कहा जा सकता। 500 से ज्यादा दिनों तक भी चैंपियन रहने के बावजूद फैंस उनसे बोर नहीं हुए हैं। इसी वजह से कहा जा सकता है कि उन्होंने बतौर चैंपियन अच्छा काम किया है और वो WWE इतिहास के सबसे अच्छे यूनिवर्सल चैंपियन हैं।