शायद लैसनर का चैंपियन के रुप में सफर खत्म होने आ रहा है
ऐसा लग रहा है कि जैसे WWE हर वो जो चीज कर रहा है जिससे रैसलमेनिया 34 पर रोमन रेंस की जीत हो और रोमन रेंस WWE यूनिवर्सल चैंपियन बन जाएं। यह ना केवल रोमन रेंस का पहला यूनिवर्सल खिताब होगा बल्कि यह ब्रॉक लैसनर के पिछले एक साल से चैंपियन के सफर को खत्म करेगा। लैसनर पिछले रैसलमेनिया से यूनिवर्सल चैंपियन हैं। WWE यूनिवर्स टाइटल चेंज के लिए व्याकुल है और WWE इसका फायदा जरुर उठाना चाहेगा और रैसलमेनिया 34 पर फाइनली यूनिवर्सल चैंपियनशिप के चैंपियन में बदलाव देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor