समोआ जो ने जब से WWE में कदम रखा है उन्होंने काफी अच्छी नाम कमाया है। पहले ट्रिपल एच के लिए काम करते हुए उन्होंने रैसलमेनिया से पहले सैथ रॉलिंस पर अटैक किया। जबकि रोमन रेंस जैसे सुपरस्टार्स को भी उन्होंने अपने रॉस्टर में हराया है। इतना नहीं आते ही उन्होंने यूनिवर्लस चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैससन जैसे सुपरस्टार को चैलेंज किया था। हालांकि चोट के कारण कुछ वक्त के लिए उन्हें बाहर रहना पड़ा लेकिन अब समोआ जो वापसी कर चुके है और सर्वाइवर सीरीज में होने वाले मैच के लिए रेड टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके है। रॉ में फिन बैलर और समोआ जो का मैच था लेकिन उस दौरान दोनों का खतरनाक अंदाज देखने को मिला। जिसके बाद कर्ट एंगल ने दोनों को ही अपनी टीम में शामिल कर लिया। चालिए आपको बताते है कि क्यों समोआ जो के लिए सर्वाइवर सीरीज 2017 के मैच में अकेले बचने चाहिए।
जॉन सीना के साथ लड़ते हुए दिखेंगे समोआ जो
समोआ जो और जॉन सीना का मुकाबला रिंग कभी भी नहीं हुआ, लेकिन सर्वाइवर सीरीज में होने वाले एलिमिनेशन मुकाबले में सीना और समोआ जो एक साथ रिंग में दिख सकते हैं। सीना ब्लू टीम में है जबकि समोआ जो रेड टीम में। फैंस को इन दोनों की फाइट देखकर मजा आएगा साथ ही WWE के सबसे बड़े सुपरस्टार्स पर समोआ जो अपनी स्किल्स दिखाएंगे। अगर सर्वाइवर सीरीज में समोआ जो ,जॉन सीना जैसे सुपरस्टार पर जीत दर्ज कर लेते है तो काफी रोमांचक पल होगा। क्योंकि सीना भी कुछ समय बाद रिंग में वापसी कर रहे है। इस लिहाज से समोआ जो को रेड टीम से अकेले बचना चाहिए।
यूनिवर्सल टाइटल की पिक्चर में फिर से लौटना
समोआ जो और ब्रॉक लैसनर का सामना पहले भी हो चुका है। रॉ के लास्ट एपिसोड में लैसनर के एडवोकेट पॉल हेमन ने कहा था कि उनके क्लाइंट को कोई नहीं हरा सकता है। वहीं अगर पीपीवी के मुताबिक समोआ जो खुद को साबित करते है और रॉ टीम की जीत में अहम भूमिका निभाते है तो वो आने वाले पलों में वो फिर से ब्रॉक जैसे रैसलर को चैलेंज कर सकते हैं। जबकि समोआ जो पहले ही साफ कर चुके है कि उन्हें ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार्स से बिल्कुल भी डर नहीं लगता और आने वाले समय में वो उनके खिलाफ मुकाबला जरुर लड़ेंगे।
ट्रिपल एच की परछाई से बाहर आना
समोआ जो ने अभी तक ट्रिपल एच की छाया में काम किया है, साथ ही उन्होंने जब मेन रोस्टर में कदम रखा था तब उन्होंने ट्रिपल एच के अंडर देखा गया था। सर्वाइवर सीरीज में ट्रिपल एच के साथ एक ही टीम का हिस्सा होने के बाद समोआ जो उनकी परछाई से बाहर आ सकते हैं साथ ही अपनी अलग पहचान बना सकते हैं। इस पीपीवी से उनके रैसलमेनिया 34 तक के भी रास्ते काफी हद तक साफ हो जाएंगे।
समोआ जो को एक अच्छा पुश मिल सकता है
सर्वाइवर सीरीज 2017 के बाद से समोआ जो को बड़ा पुश मिल सकता है। इस पीपीवी में जो के पास अपनी काबिलियत को साबित करने का अच्छा मौका है। समोआ जो रेड की टीम के स्ट्रॉन्ग मेंबर में से एक है जिसके चलते उनपर भी काफी निगाहें है। अगर समोआ जो रेड टीम को अपने दम पर जीत दिलावा देते है तो उनके लिए किसी बड़ी जीत से ये कम नहीं होगी। इसके साहरे वो बड़े सुपरस्टार बन सकते हैं।