रॉयल रंबल 2019 का शानदार समापन हो चुका है। शो में कई शानदार मुकाबले देखने को मिले। शो में स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द मिज और शेन मैकमैहन का मुकाबला द बार (शेमस और सिज़ेरो) से हुआ। जैसा की पहले से अफवाह चल रही थी कि इस मुकाबले में शेन और द मिज की जीत होगी और हुआ भी वैसा।Shane McMahon with the Shooting Star Press! #RoyalRumble pic.twitter.com/9LR6WYsiby— WWE Critics (@WWECritics) January 28, 2019द मिज और शेन मैकमैहन ने द बार को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप अपने नाम की। हालांकि कई फैंस शेन मैकमैहन और द मिज की जीत से खुश नहीं दिखे। कई फैंस इस बात का जवाब चाहते हैं कि आखिर यहां शेन और द मिज की जीत क्यों हुई। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 कारणों पर क्यों शेन और द मिज स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बने।वर्ल्ड कप टैग टीम टूर्नामेंटपिछले साल क्राउल ज्वेल पीपीवी में WWE वर्ल्ड कप के लिए शेन मैकमैहन ने द मिज को रिप्लेस किया था। द मिज चोट के चलते वर्ल्ड कप फाइनल में मुकाबला नहीं कर पाए थे। उनकी जगह शेन मैकमैहन ना केवल मुकाबले में शामिल हुए बल्कि वर्ल्ड कप भी अपने नाम किया था।ऐसे में द मिज जो क्राउन ज्वेल पीपीवी में वर्ल्ड कप से चूंक गए थे उन्हें रॉयल रंबल में जीत के लिए बुक किया गया। शेन और द मिज के स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियन बनने के बाद टैग टीम डिवीजन को काफी फायदा हो सकता है।Get WWE News in Hindi Here