#2 बड़े स्टार्स की मौजूदगी
रॉ में हमें गोल्डबर्ग और लैसनर जैसे बड़े स्टार्स देखने को मिलते हैं जो सिर्फ लंबे चेक उठाने के लिए आते हैं। वहीं स्मैकडाउन लाइव के रोस्टर में हमें रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स, समोआ जो और कई फुल-टाइम रैसलर्स देखने को मिलते हैं। यही नियम ब्लू ब्रांड को रॉ से अच्छा बनाता है। यहां हमें हर हफ्ते बड़े-बड़े स्टार लड़ते हुए नजर आते हैं।
Edited by Staff Editor