समरस्लैम अब खत्म हो चुका है और ये कहना गलत नहीं होगा कि इस शो में कंपनी ने ज़बरदस्त काम किया है। इसमें हुए मुकाबलों ने कई नई कहानियों की शुरुआत की है जो WWE प्रोग्रामिंग के लिए शानदार है। यह इस साल का लगभग सबसे बड़ा शो था। रॉयल रंबल को सबसे बेहतरीन शो माना जा सकता है क्योंकि उसमें होने वाले 2 रॉयल रंबल मैच इवेंट को बेहतर बना देते हैं। आइए आपको बताते हैं उन 4 चीजों को बारे में जिन्होंने इस शो को शानदार बनाया।
#4 शानदार ओपनिंग मुकाबला
एक्सट्रीम रूल्स के अपने मैच के बाद इस शो में हुए मुकाबले के दौरान सैथ रॉलिंस और डॉल्फ ज़िगलर ने अच्छा प्रदर्शन किया, और उनके बीच मैच को और अच्छा किया डीन एम्ब्रोज़ और ड्रू मैकइंटायर ने। हालांकि डीन और ड्रू रिंग के साथ खड़े थे, लेकिन इन दो अद्भुत रैसलर्स ने अच्छा काम किया। इस मैच को शो की शुरुआत में रखने से इस मैच को काफी फायदा मिला, और इनके मैच ने ये जता दिया कि आज कई धमाल मैच होने वाले हैं।
#3 स्मैकडाउन ने दिखाई अच्छी कहानियां
इस शो में भले ही दोनों ब्रैंड्स एक दूसरे के साथ परफॉर्म कर रहे थे लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि स्मैकडाउन की तरफ से दी गई परफॉर्मेंस बेहतर थी, जिसमें बल्जिन ब्रदर्स बनाम न्यू डे का मैच शामिल था तो वहीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में भी काफी मनोरंजन था। इसमें सबसे ज़रूरी था बैकी लिंच का वो हील टर्न जिसको फैंस से रिएक्शन मिला, लेकिन जिन दो मैच ने इस शो में स्मैकडाउन की स्टोरीटैलिंग को आगे बढ़ाया वो था एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच हुआ मैच, जिसमें समोआ जो ने स्टाइल्स के परिवार पर भद्दे कमेंट्स किए जिसके बाद WWE चैंपियन ने जो पर अटैक कर दिया और वो डिस्क्वालिफाई हो गए। दूसरा मैच जिसने फैंस को काफी आंनद दिया वो था डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ का 20 मिनट चला लंबा मैच जिसमें काफी एक्शन था, लेकिन फैंस इस मैच के दौरान ज़्यादातर शांत ही रहे और मरीस की मदद से जीतने वाले मिज़ की स्टोरी ने ये तो बता दिया है कि ये कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।
#2 रॉ के मुकाबले भी कम नहीं
एक तरफ जहां स्मैकडाउन ने कुछ कहानियां दी तो वहीं रॉ ने छोटे अंतराल के मैच दिए जिनमें केविन ओवंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन एक स्क्वॉश मैच था तो वहीं फिन बैलर बनाम बैरन कॉर्बिन भी काफी छोटा मैच था, और इसमें फिन का डीमन लुक सबको पसंद आया। इसके बाद आया रॉ विमेंस चैंपियनशिप मैच जो मात्र 4 मिनट चला और फिर ब्रॉक लैसनर बनाम रोमन रेंस वाला मैच मेन इवेंट मैच था। इस मैच में WWE ने फैंस को उलझाकर रखा क्योंकि स्ट्रोमैन ने मैच शुरू होने से पहले कहा था कि वो विजेता पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करेंगे, पर लैसनर के अटैक की वजह से ऐसा हो ना सका। इसकी वजह से रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियन बनते ही फैंस उनको चीयर करने लगे और ये एक अच्छी बात है।
#1 हर मुकाबलों की शानदार बुकिंग
एक तरफ ब्लू ब्रैंड ने धमाकेदार काम किया जिसमें कई फिउड्स का आगे बढ़ना शामिल रहा तो वहीं रेड ब्रैंड की तरफ से कुछ फिउड्स खत्म किए गए। सभी ने फैंस का मनोरंजन किया और शो का अंत भी शानदार था WWE ने इस शो में वो सब हासिल किया जो एक अच्छे शो के लिए चाहिए होता है, और ये वाकई में इस साल का बेस्ट शो था। लेखक: दिवेश मेरानी; अनुवादक: अमित शुक्ला