#3 स्मैकडाउन ने दिखाई अच्छी कहानियां
इस शो में भले ही दोनों ब्रैंड्स एक दूसरे के साथ परफॉर्म कर रहे थे लेकिन ये कहना गलत नहीं होगा कि स्मैकडाउन की तरफ से दी गई परफॉर्मेंस बेहतर थी, जिसमें बल्जिन ब्रदर्स बनाम न्यू डे का मैच शामिल था तो वहीं स्मैकडाउन विमेंस चैंपियनशिप के लिए हुए ट्रिपल थ्रैट मैच में भी काफी मनोरंजन था। इसमें सबसे ज़रूरी था बैकी लिंच का वो हील टर्न जिसको फैंस से रिएक्शन मिला, लेकिन जिन दो मैच ने इस शो में स्मैकडाउन की स्टोरीटैलिंग को आगे बढ़ाया वो था एजे स्टाइल्स और समोआ जो के बीच हुआ मैच, जिसमें समोआ जो ने स्टाइल्स के परिवार पर भद्दे कमेंट्स किए जिसके बाद WWE चैंपियन ने जो पर अटैक कर दिया और वो डिस्क्वालिफाई हो गए। दूसरा मैच जिसने फैंस को काफी आंनद दिया वो था डेनियल ब्रायन बनाम द मिज़ का 20 मिनट चला लंबा मैच जिसमें काफी एक्शन था, लेकिन फैंस इस मैच के दौरान ज़्यादातर शांत ही रहे और मरीस की मदद से जीतने वाले मिज़ की स्टोरी ने ये तो बता दिया है कि ये कहानी अभी खत्म नहीं हुई है।